Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

उमर अब्दुल्ला को अमेरिका में हवाईअड्डे पर 2 घंटे रोका गया

Published

on

Loading

उमर अब्दुल्लानई दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को रविवार रात को ‘अचानक दूसरी आव्रजन जांच’ के बाद अमेरिका के एक हवाईअड्डे पर दो घंटे रोक कर रखा गया। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, “अमेरिका में उतरने पर अचानक एक और आव्रजन जांच। तीन यात्राओं में तीसरी बार। अचानक होने वाली से चीजें अब थकाऊ हो रही है।”

उन्होंने कहा, “मैं होल्डिंग एरिया में दो घंटे बिता चुका हूं और यह हर बार होता है।” उमर न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित एक समारोह को संबोधित करने वाले थे।

उन्होंने लिखा, “इससे अच्छा तो मैं घर पर ही होता। मेरे दो घंटे पूरी तरह से बेकार गए।”

उमर ने नाराजगी जताते हुए कहा, “मैं शाहरुख की तरह समय व्यतीत करने के लिए पोकेमॉन भी नहीं पकड़ सकता।”

उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले अभिनेता शाहरुख खान को भी अमेरिका के एक हवाई अड्डे पर जांच के लिए इसी तरह रोक लिया गया था और उन्होंने अपने ट्वीट में मजाकिया अंदाज में कहा था कि इस समय का उपयोग उन्होंने पोकेमॉन को पकड़ने में किया।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending