मुख्य समाचार
उमेश ने रखी जीत की नींव : गंभीर
कोलकाता | कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने सोमवार को आईपीएल-8 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 रनों की जीत के बाद अपने तेज गेंदबाज उमेश यादव की जमकर प्रशंसा की। उमेश ने इस मैच में 35 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ नाइट राइडर्स अब अंकतालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। गंभीर ने इस जीत का श्रेय टीम के बल्लेबाजों को भी दिया।
इडेन गार्डन्स में हुए इस मुकाबले में नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सके। गंभीर ने कहा, “हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रयास किया। सनराइजर्स के गेंदबाज हम पर जरूर कुछ दबाव बनाने में कामयाब रहे, लेकिन इस विकेट पर 165 एक अच्छा स्कोर है। हम चाहते थे कि 180 रन तक पहुंचे। अगर आंद्रे रसेल का बल्ला चल जाता तो हम निश्चित रूप से 190 के आसपास होते।”
गंभीर ने कहा कि गेंदबाजों में केवल ब्रैड हॉज (17/2) को ही पिच से थोड़ी मदद मिलती दिख रही थी। गंभीर के अनुसार, “यह सपाट विकेट था। हॉज को जरूर कुछ मदद मिली लेकिन उमेश का शुरुआत में दो विकेट निकालना अहम रहा और उन्होंने जीत की नींव रखी।”
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
प्रादेशिक3 days ago
मध्य प्रदेश सरकार बना रही है किसान आई.डी, जिससे किसानों को होगा फायदा
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार3 days ago
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का काउंटडाउन शुरू, विराट कोहली पर होंगी सबकी नजरे