Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

ऋचा ने की ट्रोलर्स की जमकर फजीहत, अली फजल के साथ खोली अपने रिश्ते की पोल

Published

on

Loading

लखनऊ। कहते है ‘प्यार अगर सच्चा हो तो फिर चाहे आप उसे कितना भी क्यों न छिपा लें, वो सामने आ ही जाता है। वैसे ये सिंपल सा फार्मूला हर किसी की लाइफ में फॉलो होता है फिर चाहे वो कोई सेलिब हो या फिर कोई आम इंसान।’

दरअसल, हम बात कर रहे है आज एक ऐसी सेलेब्रिटी की जिसने अपने दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम और शौहरत कमाई। जी हां। वो कोई और नहीं बल्कि फिल्म गैंग ऑफ़ वासेपुर फेम ऋचा चड्ढा है।

मौका था लखनऊ में आयोजित एक इवेंट का जिसमें शरीक हुई ऋचा ने लखनऊवासियों से अपनी लाइफ की बहुत सी बातों को शेयर किया, और कई मुद्दों पर अपनी राय भी रखी।

अपने  फिल्मी करियर शुरुआत के बारे में जिक्र करते हुए ऋचा ने बताया कि वो सबसे पहले देव D फ़िल्म का ऑडिशन देने गई थी लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें वो मौका नहीं मिल पाया। जिसके बाद ऑडिशन के दौरान ही अनुराग कश्यप ने उन्हें देखा और गैंग्स ऑफ वासेपुर में रोल ऑफर कर  दिया।

ऋचा ने बताया कि, ‘जब मैं ओए लक्की लक्की ओए फिल्म के दौरान मैं मुम्बई में मीडिया का कोर्स कर रही थी। उसके इंटर्नशिप के दौरान एक बार मैंने अभय देओल को उनका इंटरव्यू करने के लिए फोन किया, लेकिन उन्होंने मुझे इंटरव्यू देने के लिए मना कर दिया था। छह महीने बाद मैं उनके साथ देव डी में काम कर रही थी.और उन्हें यह बात आज तक नहीं पता की वो कॉल मैंने ही उन्हे की थी।

जब लोगों न उनसे डायलॉग्स सुनाने की फरमाइश की तो उन्होने एक बेहद ही मजेदार बात कह दी जिसपर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा उन्होने कहा कि, ‘मैं एक एक करके फरमाइश पूरी करती हूं। फिर यहां कटोरा रख दूंगी। आप पैसे डाल देना, GST के बाद फिल्म की टिकट्स बहुत महंगी हो गईं हैं।’

फिल्मों मे परिवारवाद पर ऋचा ने कहा कि इंडस्ट्री के स्टार किड्स की परवरिश प्रोडक्ट की तरह होती है। बचपन से उनको घुड़सवारी औरर न जाने किस-किस चीज की ट्रेनिंग दी जाती है। वो लोग हम जैसे लोगों का संघर्ष नहीं समझ पाएंगे कि कैसे किराया भरने के लिए सोचते हैं कि चलो, कोई टाटा स्काई का ऐड कर लो। विरासत और भाई-भतीजावाद में अंतर होता है। ज़ाकिर हुसैन ने अपने पिता से तबला सीखा और खुद इतने बेहतरीन तबलची बने। ये विरासत है, जो बहुत अच्छी चीज है।

सवाल-जवाब के दौरान ऋचा से पूछा गया कि क्या कभी राजनीति में जाएंगी, ताकि लड़कियों के लिए कुछ काम कर सकें। ऋचा ने साफ तौर पर इनकार कर दिया। ऋचा ने कहा कि वो कभी राजनीति में नहीं जाएंगी और ऐसा इसलिए है कि मैं लड़कियों के लिए कुछ काम करना चाहती हूं।

अली फजल से उनके रिलेशन के सवाल पर उन्होंने कहा, हां तो? जो सच है वो है ये आज से नहीं बल्कि बहुत पहले से है और अली यही के रहने वाले है गोमतीनगर के उनके इतना कहते ही हॉल में मौजूद सभी लोग हूटिंग करने लगते है और कहते है अरे! तब तो आप हमारी भाभी हुई।

अंत में आज के समाज और नारीवाद को सम्बोधित करते हुए ऋचा ने कहा कि यह एक ऐसा समाज है। जहां नवरात्रि में BHU के अंदर लड़कियों की पिटाई हो जाती है। इसी दौरान किसी ने कहा कि लड़कियों की पिटाई योगी ने करवाई है तो ऋचा ने कहा कि वो आप जानिए, आप रहते हैं। यहां मैं तो मुंबई में रहती हूं। ट्रोल्स पर ऋचा ने कहा कि ट्रोल्स पर बोलना हवा में थूकने जैसा है। देश की अर्थव्यवस्था थोड़ी खराब है. लोगों को नौकरी चाहिए। उनके पास कोई काम ही नहीं है, तो ऐसे लोग ट्रोल्स बन जाते हैं।

मनोरंजन

असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’

Continue Reading

Trending