Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

ऋतिक नृत्य के देवता हैं : तमन्ना

Published

on

Loading

मुंहई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| ‘क्वीन’ के तेलुगू संस्करण में प्रमुख भूमिका निभाने को तैयार अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का मानना है कि ऋतिक नृत्य के देवता हैं और उनके जैसा नृत्य कौशल किसी के पास नहीं है। यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि फराह खान के ‘लिप सिंक बैटल’ में क्रिकेटर इरफान पठान के साथ अपनी उपस्थिति के लिए यशराज स्टूडियो में अभ्यास के दौरान तमन्ना ऋतिक से टकराईं।

अपना अनुभव साझा करते हुए तमन्ना ने बयान में कहा है, ऋतिक हमेशा मेरे प्रेरणा रहे हैं और मैं उन्हीं के कारण मनोरंजन-जगत में आई हूं। मैं शौकिया नर्तक हूं और ऋतिक नृत्य के देवता हैं। मेरे पसंदीदा अभिनेता ऋतिक रोशन हैं। अगर मौका मिले तो मैं उनके साथ काम करना चाहूंगी।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर ऋतिक के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है।

इसके साथ उन्होंने लिखा है, ऋतिक को मैंने अपने करियर की शुरुआत से देख रही हूं, और उनमें जो ईमानदारी और समर्पण है, उसने मुझे हमेशा प्रेरित किया है।

उन्होंने कहा, मन में उम्मीद थी कि किसी दिन अपने पसंदीदा नायक से मुलाकात होगी। आज मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि वर्षो बाद आखिर वह दिन आ गया। ऋतिक रोशन आप इतने विनम्र हैं कि फोटो क्लिक कराते हुए मैं इतना नर्वस कभी नहीं हुई, लेकिन मैं इस अद्भुत यादगार पल के लिए आपकी आभारी हूं।

Continue Reading

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा, जानें क्या है मामला ?

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति प्रोड्यूसर राज कुंद्रा के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है. ये छापा एक्ट्रेस के सांताक्रूज में स्थित घर पर मारा गया है. ईडी के ऑफिसर 29 नवंबर की सुबह 6 बजे ही शिल्पा शेट्टी के घर पहुंच गए. ये छापेमारी पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े मामले में की गई है. हालांकि, केवल राज कुंद्रा ही नहीं बल्कि पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े लोगों पर ईडी की छापेमारी हुई है. इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी के पति की पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है.

पूरा मामला?

साल 2017 में गेन बिटकॉइन नाम से एक इनवेस्टमेंट कंपनी लॉन्च की गई थी। इस कंपनी में बिटकॉइन को माइन करने के लिए लोगों से इनवेस्ट कराया गया था। जिसके बदले लोगों को 10 प्रतिशत का हैवी रिटर्न देने का वादा था। इस पोंजी स्कीम लोगों ने खूब पैसा लगाया। लेकिन 1 साल बाद ही 2018 में इस कंपनी की पोल खुल गई। जब लोगों का लगा पैसा डूबने लगा तो शिकायतें दर्ज हुईं। इसके बाद 2018 और 2019 में महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। जब ये मामला ईडी के पास पहुंचा तो अमित भारद्वाज समेत कई लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसी दौरान इस स्कैम के मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज के खाते से 285 बिटकॉइन राज कुंद्रा को भेजे गए थे। जिसके बाद राज कुंद्रा का नाम भी इस मामले में शामिल हो गया। इन बिटकॉइन की कीमत 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अब इसी मामले में ईडी ने राज कुंद्रा के घर छापा मारा है।

Continue Reading

Trending