Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आज मीरा के हो जाएंगे शाहिद कपूर, 6 लाख पर नाइट का प्रेसीडेंशियल सुइट बुक

Published

on

shahid-meera

Loading

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी का कार्यक्रम दिल्ली के छतरपुर स्थित एक फार्महाउस में होगा और डिनर पार्टी गुड़गांव के फाइवस्टार होटल ओबराय में आयोजित होगी। वहां 50 कमरे बुक कराए गए हैं। मेहमान भी इसी होटल में ठहरे हुए हैं। शाहिद की शादी दिल्ली की मीरा राजपूत से हो रही है।

जाने-माने अभिनेता पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे शाहिद कपूर मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज की ग्रेजुएट मीरा राजपूत संग परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। दोनों धार्मिक समूह राधा स्वामी सत्संग ब्यास से जुड़े होने के चलते एक-दूसरे के संपर्क में आए। शाहिद, मीरा से 12 साल बड़े हैं।

शाहिद के परिजनों ने शादी के लिए रविवार रात से गुड़गांव के होटल ओबराय आना शुरू कर दिया और यह सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को पिता पंकज कपूर और शाहिद की दूसरी मां सुप्रिया पाठक के कुछ फोटो इंटरनेट पर देखे गए। इनमें पंकज जींस और सुप्रिया सादे सलवार कमीज में हाथ में गजरा लिए गुड़गांव के होटल ट्राइडेंट में प्रवेश करती दिखीं।

एक सूत्र ने बताया, “परिवार तथा मेहमानों के लिए गुड़गांव के ट्राइडेंट होटल में 50 कमरे बुक कराए गए हैं और शाहिद के लिए द ओबरॉय होटल का प्रेसीडेंशियल सुइट बुक है।” द ओबरॉय की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, प्रेसीडेंशियल सुइट दो लग्जरी बेडरूम वाला निवास स्थल है, जो 5,300 वर्ग फुट में फैला हुआ है। जिसमें इतालवी मार्बल वाली चिमनी, डाइनिंग रूम, अध्ययन कक्ष, पैंट्री, जिम-कम-योग कक्ष और बाहर एक स्वीमिंग पूल शामिल हैं। सूत्र के अनुसार, इसका एक रात का किराया 6 लाख रुपये से अधिक है।

शाहिद से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, वैवाहिक कार्यक्रम को सादा और नामचीन हस्तियों से अछूता रखने की योजना है। सूत्र ने बताया, “शादी में सिर्फ दंपति के परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। 12 जुलाई को मुंबई में होने वाले रिसेप्शन में बॉलीवुड हस्तियां शिरकत करेंगी।” शादी के लिए शाहिद का परिधान उनके डिजाइनर दोस्त कुणाल रावल ने तैयार किया है। वहीं, मीरा की पोशाक मशहूर डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन की है।

Continue Reading

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending