Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अमेरिका-ब्रिटेन ने पाक को दी नसीहत, कहा लखवी को भारत को सौंपा जाए

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। अमेरिका और ब्रिटेन ने पाकिस्तान सरकार को कड़ी नसीहत देते हुए कहा कि वह मुंबई हमलों के प्रमुख साजिशकर्ता जकीउर रहमान लखवी भारत को सौंप दे। ऐसा नहीं करने पर वह लखवी को इन दोनों देशों में से किसी एक को भी सौंप सकते हैं। इन देशों का कहना है कि इससे भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध बेहतर हो सकेंगे।

इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को 54 वर्षीय लखवी की जमानत मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन ने बताया कि दोनों देशों ने लखवी भारत को सौंपने की मांग की है। पाकिस्तान गृह मंत्रालय के सूत्र के अनुसार, अमेरिका और ब्रिटेन ने पड़ोसी देशों से संबंध बेहतर करने के लिए नवाज सरकार से इस संबंध में बात की है। कहा गया है या तो लखवी भारत को सौंप दें या उसकी स्वतंत्र सुनवाई के लिए उसे दोनों देशों में से किसी को सौंप दिया जाए।

इस दौरान जज ने कहा कि लखवी को किसी देश को सौंपना एक कूटनीतिक मुद्दा है, जो सरकार से संबद्ध है। अदालत का इससे कोई लेना-देना नहीं है। इस दौरान पाकिस्तान ने लोक सुरक्षा कानून के तहत लखवी की हिरासत अवधि बढ़ा दी है। अब लखवी एक और महीने जेल में रहेगा। हिरासत बढ़ जाने से लखवी एक महीने तक जेल से बाहर नहीं निकल पाएगा। गौरतलब है कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी लखवी को पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधी अदालत ने 18 दिसंबर को जमानत दे दी थी, लेकिन लखवी को अपहरण के एक अन्य मामले में संलिप्त होने की वजह से रिहाई नहीं मिल पाई थी। इससे पहले पाकिस्तान की कोर्ट ने लखवी को जमानत दे दी थी। लखवी को 5-5 लाख के दो मुचलकों पर जमानत मिली थी। बहरहाल, बेल के बाद भी लखवी जेल से बाहर नहीं आ पाया था।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending