Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

एचए 5 स्टार्टअप कंपनियों में करेगा 6 करोड़ रुपये निवेश

Published

on

hyderabad angels

Loading

हैदराबाद। देश के सबसे बड़े एंजल निवेशकों में से एक हैदराबाद एंजल्स (एचए) ने सोमवार को कहा कि वह पांच स्टार्टअप कंपनियों में छह करोड़ रुपये निवेश करेगा। एचए ने अबतक 11 स्टार्टअप कंपनियों में 15 करोड़ रुपये निवेश किए हैं और एचए में अभी कुल 65 निवेशक हैं। एचए के चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने कहा कि 40 फीसदी से अधिक निवेशकों ने कई निवेश का वादा किया है।

उन्होंने कहा, “हमारी पोर्टफोलियो की 11 कंपनियां बी2बी और बी2सी श्रेणी की हैं और विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों से संबंध रखती हैं। गिब्स, थ्रिलोफिला, ऑनलाइन प्रसाद, नॉफ्लोट्स हमारे पोर्टफोलियो की कुछ कंपनियों में से हैं।” एचए के वाइसचेयरमैन और फिल्मनिर्माता डग्गूबाती सुरेश बाबू एचए की पोर्टफोलियो कंपनियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, जो इस बात से पता चलता है कि पोर्टफोलियो कंपनियों में से तीन ने अगले चरण की फंडिंग हासिल कर ली है।

उन्होंने कहा, “हमारा अनुमान है कि इस साल के आखिर तक हमारे पोर्टफोलियो की आधी कंपनियां अगले चरण की फंडिंग जुटा लेंगी।” एचए में देश के प्रमुख वेंचर कैपिटलिस्ट्स, उद्यमी और कारोबारी शामिल हैं। प्रदीप मित्तल और सुरेश बाबू के अलावा बोर्ड के अन्य निदेशकों में शामिल हैं श्रीनि राजू और बीवीआर मोहन रेड्डी।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending