खेल-कूद
एचडब्ल्यूएल फाइनल : क्वार्टर फाइनल में आज ब्रिटेन से भिड़ेगा भारत
रायपुर| हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) फाइनल के क्वार्टर फाइनल में गुरूवार को भारत का सामना ब्रिटेन से होगा। भारतीय टीम लीग चरण के तीन मैचों में दो हार और एक ड्रॉ खेलने के बाद पूल-बी में सबसे निचले पायदान पर रही थी।
दूसरी ओर ब्रिटेन ने पूल-ए में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रव्ेश किया है और विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया को 5-2 से हराने का आत्मविश्वास भी उनके साथ होगा।
ब्रिटिश टीम भले ही अपने धुरंधर कप्तान बैरी मिडिलटन और स्टार स्ट्राइकर एश्ले जैक्सन की अनुपस्थिति में एचडब्ल्यूएल फाइनल खेलने आई है, लेकिन बॉबी क्रचले के मार्गदर्शन में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
नए कप्तान डैन फॉक्स ने अपनी टीम का शानदार नेतृत्व किया है, जबकि निक काटलिन, हैरी मार्टिन और डेविड कोंडोन ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है।
ब्रिटेन के तीनों स्ट्राइकरों, एलिस्टर ब्रॉगडॉन, एलन फोरसिथ और सिमोन मैंटेल, ने अब तक दमदार खेल दिखाया है और तीनों मिलकर 11 गोल कर चुके हैं।
दूसरी ओर भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। सिर्फ आठ टीमों के खेलने के कारण मेजबान भारत को जरूर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिल गया है।
एशियन चैम्पियन भारत के लिए इस मैच में प्रमुख दारोमदार कप्तान सरदार सिंह पर होगा और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़कर टीम का मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन करना होगा।
भारतीय स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, एस. वी. सुनील और तलविदर सिंह ने अब तक निराश किया है। भारतीय टीम अब तक खेले तीन मैचों में सिर्फ दो गोल कर सकी है।
यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे खेला जाएगा।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के लेने की घोषणा की है। वह पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी-20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के कोच के रूप में नजर आएंगे। वेड ने कहा कि मुझे पता था कि टी-20 विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा समय समाप्त होने वाला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास और कोचिंग की भूमिका के संबंध में पिछले छह महीनों से मेरी जॉर्ज (बेली) और एंडर्यू (मक्डॉनल्ड) से चर्चा हो रही थी। पिछले कुछ वर्षों से मैं कोचिंग के बारे में सोच रहा था और मैं इस नई भूमिका के लिए काफी उत्सुक और आभारी भी हूं।
वेड ने इससे पहले मार्च में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जून में हुए टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे और इसके बाद सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर वेड को ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह नहीं मिली। वेड बीबीएल और अन्य फ्रैंचाइजी टी-20 टूर्नामेंट खेलते रहेंगे। वह बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस का हिस्सा हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में आंद्रे बोरोवेक की अगवाई वाले कोचिंग दल का हिस्सा होंगे।
अनौपचारिक रूप से वह एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग दल से जुड़े रहेंगे। वहीं एंडर्यू मक्डॉनल्ड की अगुवाई वाला कोचिंग दल भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की तैयारी करेगा। वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2011 से 2024 के बीच कुल 36 टेस्ट, 97 एकदिवसीय और 92 टी-20 मैच खेले। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ऑस्ट्रेलिया की टी-20 विश्वकप जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। सेमीफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों पर 41 रन बनाए थे।
-
आध्यात्म20 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म20 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन17 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में