Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

एचडीएफसी देगा 30 मिनट में वाहन और 15 मिनट में दोपहिया ऋण

Published

on

एचडीएफसी बैंक, बायोमीट्रिक तकनीक का इस्तेमाल, 30 मिनट वाला वाहन ऋण, 15 मिनट में दोपहिया ऋण

Loading

मुंबई। एचडीएफसी बैंक ने बायोमीट्रिक तकनीक का इस्तेमाल करके केवल 30 मिनट में वाहन ऋण (ऑटो लोन) देने की सुविधा शुरू की है। यह 30 मिनट वाला वाहन ऋण एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों के लिए भी उपलब्ध है। तकनीक-आधारित इस समाधान के साथ दोपहिया के लिए ऋण भी केवल 15 मिनट के अंदर स्वीकृत किया जा सकता है।

इस सुविधा की शुरुआत के साथ वाहन ऋण लेने का इच्छुक कोई व्यक्ति किसी वाहन डीलर या बैंक के किसी अन्य संपर्क-स्थल पर आ कर अपनी आधार कार्ड संख्या और अपना फिंगरप्रिंट दे सकता है। ग्राहक संपर्क के उस स्थान पर उपलब्ध बायोमीट्रिक तकनीक से इन विवरणों का मिलान विभिन्न डेटाबेस में संकलित सूचनाओं से किया जायेगा ताकि ग्राहक की पहचान का सत्यापन हो सके। यदि वह व्यक्ति ऋण के योग्य हुआ तो बेहद कम दस्तावेजों की आवश्यकता के साथ उस ग्राहक को रिकॉर्ड समय में ऋण स्वीकृत कर दिया जायेगा।

एचडीएफसी बैंक वाहन ऋण और दोहपिया ऋण के क्षेत्र में बाजार का अग्रणी बैंक है और यह समाधान ग्राहकों को किसी शोरूम में बिना किसी दस्तावेज के ही जा कर एक ऋण हासिल करने की सहूलियत देगा। इससे एक ऋण की प्रक्रिया पूरी करने में लगने वाला समय भी घटेगा और बैंक को अपनी सक्षमता बढ़ा कर ज्यादा संख्या में ग्राहकों की सेवा करने का अवसर मिलेगा।

सीनियर एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड (व्हीकल लोन) अशोक खन्ना ने कहा, “हमारे डिजिटल बैंकिंग संबंधी प्रयासों के केंद्र में ग्राहकों की सुविधा ही है। हम मानते हैं कि 30 मिनट का वाहन ऋण ग्राहकों को ऋण मुहैया कराने और उनकी जरूरतें पूरी करने की दिशा में अगले स्तर का कदम है। अगर एक ग्राहक किसी वाहन डीलर के पास आता है तो वह उसी दिन गाड़ी खरीद कर ले जा सकता है, जबकि पहले ऐसा नहीं हो पाता था।”

30 मिनट में वाहन ऋण और 15 मिनट में दोपहिया ऋण एचडीएफसी बैंक की डिजिटल बैंकिंग पेशकश ‘गो डिजिटल’ के तहत सबसे नयी पहल है। ‘गो डिजिटल’ का अभियान पिछले साल वाराणसी में इसकी पेशकश ‘बैंक आपकी मुट्ठी में’ के साथ आरंभ किया गया था, जो मोबाइल फोन को बिल्कुल एक बैंक शाखा में परिवर्तित कर देता है। उसके बाद से बैंक ने पेजैप और चिल्लर जैसे भुगतान प्लेटफॉर्म और आकर्षक प्रस्तावों वाले वर्चुअल मार्केटप्लेस स्मार्टबाय समेत कई नयी डिजिटल सुविधाओं की शुरुआत की है।

एचडीएफसी बैंक पहला ऐसा संस्थान है, जिसने 10 सेकेंड में व्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन) की सुविधा दे कर खुदरा ऋणों के क्षेत्र में ऋण स्वीकृति एवं आवंटन की पूरी प्रक्रिया को एकदम स्वचालित कर दिया है। वर्ष 2014-15 में एचडीएफसी बैंक में हुए सभी लेन-देन में से 63% लेन-देन डिजिटल माध्यमों से किये गये।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending