बिजनेस
एचडीएफसी बैंक ने लखनऊ में तीन नई शाखाएँ खोली
लखनऊ (उप्र)। एचडीएफसी बैंक ने आज लखनऊ में तीन नयी शाखाओं का शुभारंभ किया है। ये शाखाएँ शहरी क्षेत्रों में हैं और स्थानीय आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए एचडीएफसी बैंक के विश्वस्तरीय बैंकिंग समाधानों की पूरी श्रृंखला ग्राहकों को उपलब्ध करायेगी। इसके साथ ही लखनऊ शहर में बैंक की 21 शाखाओं का नेटवर्क बन गया है।
मुंशी पुलिया शाखा का उद्घाटन भुवनेश कुमार, आईएएस और सचिव, वोकेशनल एजुकेशन ऐंड स्किल डेवलपमेंट विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, और लखनऊ के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह ने किया। यह शाखा 15/85, सेक्टर 15, रिंग रोड, मुंशी पुलिया चौराहा के निकट, इंदिरानगर में स्थित है।
नादान महल शाखा का उद्घाटन बनवारी लाल कंछल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय व्यापार मंडल और अध्यक्ष, यूपी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया। यह शाखा 244/230, नादान महल रोड, वर्मा स्टॉप के पास, याहियागंज में स्थित है।
तीसरी शाखा 76/13, गुरुद्वारा रोड, नाका कोतवाली के पास, नाका हिंडोला में स्थित है। इसका उद्घाटन राजेंद्र सिंह दुआ, अध्यक्ष, इलेक्ट्रिक मार्केट एसोसिएशन और पराग गर्ग, गुरुद्वारा अध्यक्ष ने बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया।
ये तीनों शाखाएँ सप्ताह में छह दिन खुली रहेंगी और स्थानीय निवासियों को अपने लिए सबसे सुविधाजनक समय पर बैंकिंग लेनदेन कर पाने की सहूलियत उपलब्ध करायेंगी।
इन नयी शाखाओं के खुलने के साथ उत्तर प्रदेश में एचडीएफसी बैंक की कुल 294 शाखाएँ हो गयी हैं। बैंक के वितरण नेटवर्क में 30 सितंबर 2014 तक 2,272 शहरों में 3,600 शाखाएँ और 11,515 एटीएम हैं। राष्ट्रीय स्तर पर बैंक की अर्द्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 56% शाखाएँ हैं और यह दूरदराज के इलाकों में समावेशी विकास में मदद के अपने प्रयासों के साथ लगातार अपनी पहुँच का विस्तार कर रहा है।
एचडीएफसी बैंक के रीजनल हेड अरुण मेदिरत्ता ने इन शाखाओं के बारे में कहा, “उत्तर प्रदेश में हमारी शाखाओं का व्यापक नेटवर्क राज्य के प्रत्येक हिस्से तक औपचारिक बैंकिंग सेवाओं को ले जाने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है। हम स्थानीय आबादी को अपनी सेवाएँ दे कर बहुत खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि उन्हें अपनी बैंकिंग सेवाओं की पूरी श्रृंखला उपलब्ध करा कर हम उनके दैनिक जीवन में एक बदलाव ला सकेंगे।”
ये नयी शाखाएँ ग्राहकों को एक छत के नीचे बुनियादी बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करेंगी, जिनमें बचत खाते, मियादी जमा (फिकस्ड डिपॉजिट), चालू खाते, दोपहिया वाहन कर्ज, वाहन कर्ज, व्यावसायिक वाहन कर्ज, किसान गोल्ड कार्ड, कृषि और कमोडिटी कर्ज जैसी मूलभूत सेवाओं से लेकर सीधी पहुँच वाली बैंकिंग सुविधाएँ जैसे फोन बैंकिंग, नेट बैंकिंग और अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड तक शामिल हैं।
बिजनेस
धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना
नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।
जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।
ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल21 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद22 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट21 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा