मुख्य समाचार
एटा सड़क हादसे में 12 बच्चों की मौत, स्कूल की मान्यता रद्द
लखनऊ/एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गुरुवार तड़के घने कोहरे में एक निजी स्कूल बस और रेत भरे ट्रक की सीधी टक्कर में कम से कम 12 बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए। स्कूल बस चला रहे ड्राइवर की भी मौत हो गई। जिलाधिकारी ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज करने और निजी स्कूल की मान्यता रद्द करने के आदेश दिए हैं।
स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ ) के पुलिस महानिरीक्षक राम कुमार ने निजी स्कूल की मान्यता रद्द किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस महानिदेशक की तरफ से 15 छात्रों की मौत के बारे में जो ट्वीट किया गया था, वह त्वरित जानकारी पर आधारित था। राम कुमार ने बताया कि इस हादसे में 12 स्कूली बच्चों के अलावा ड्राइवर की भी मौत हुई है। एटा जिले के अलीगंज थाने के अंतर्गत जे. एस. विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल की बस सुबह 8 बजे बच्चों को स्कूल पहुंचाने जा रही थी। प्रदेश सरकार ने ठंड बढ़ने के मद्देनजर 20 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया था, लेकिन प्राइवेट स्कूल वाले मनमानी करते हैं।
उन्होंने बताया कि अलीगंज-दरियाब मार्ग पर असदपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बस को करीब 8़ 30 बजे टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में हिमांशु, विकास, लविश, सनी, अनुज, शिवानी, किशन, पंकज, राधिका, निक्की, दीक्षा और ऋषभ शामिल हैं। इस हादसे में स्कूल बस के चालक आकाश की भी मौत हो गई। घायल और मृत बच्चों में लोअर केजी से कक्षा 8वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं हैं।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि एटा के जिलाधिकारी द्वारा शीतलहर की वजह से 18 से 20 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था, बावजूद इसके स्कूल संचालक सुधीर कुमार व अजीत कुमार व प्रधानाचार्य गोविंद श्रीवास्तव ने आदेश की अवहेलना की।
राम कुमार ने बताया कि इस घटना के संबंध में राजाकारामपुर थाने में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमाकांत वर्मा व खंड विकास अधिकारी श्रीकांत पटेल की तहरीर पर स्कूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विश्वस्त पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हालांकि एटा में हुए हादसे में मृतकों की संख्या 20 बताई जा रही है। कई समाचार चैनलों पर संख्या 25 बताई जा रही है।
इस हादसे के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “मुझे इस दुर्घटना को लेकर काफी पीड़ा है। छोटे बच्चों की मौत का मुझे बहुत दुख है। इस हादसे में अपने बच्चों को गंवा देने वाले परिवारों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है।” मोदी ने आगे लिखा, “दुर्घटना में घायल और गंभीर रूप से घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से प्रार्थना कर रहा हूं।” केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस स्कूली बस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने बच्चों के मुफ्त उपचार के आदेश दिए और वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तुरंत पहुंचने का निर्देश दिया।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल6 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद