Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

एडिलेड एकदिवसीय : आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया 370 रनों का लक्ष्य

Published

on

Loading

एडिलेड एकदिवसीय : आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया 370 रनों का लक्ष्य

एडिलेड | डेविड वार्नर (179) और ट्राविस हेड (128) के शानदार शतकों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल मैदान पर गुरुवार को जारी पांचवें एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान के सामने 370 रनों का लक्ष्य रखा है। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 369 रन बनाए। वार्नर और हेड ने पहले विकेट के लिए 284 रन जोड़े। वार्नर ने 128 गेंदों का सामना कर 19 चौके और पांच छक्के लगाए जबकि हेड ने 137 गेंदों की पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगा।

इसके अलावा और कोई बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ सका। पाकिस्तान की ओर से जुनैद खान और हसन अली ने दो-दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को एक-एक सफलता मिली। हसन खासे महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने नौ ओवर में 100 रन दिए।

वार्नर और हेड ने एकदिवसीय क्रिकेट में पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया। यही नहीं, इन दोनों ने आस्ट्रेलिया के लिए पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया। साथ ही वार्नर ने आस्ट्रेलिया के लिए तीसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली।

खेल-कूद

आईपीएल 2025 : ऑक्शन की तारीख का एलान, 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर

Published

on

Loading

सऊदी अरब । आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. बीसीसीआई ने एलान करते हुए बताया कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. इस बार का मेगा ऑक्शन बहुत दिलचस्प होगा, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ियों की ऑक्शन में बोली लगेगी.

1500 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर

ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. इन खिलाड़ियों में सिर्फ 204 की बोली लगेगी क्योंकि सभी 10 टीमों के पास मिलाकर कुल 204 ही स्लॉट्स ही खाली हैं. एक टीम ज्यादा से ज्यादा स्कॉड में 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.BCCI ने बताया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने IPL 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है। इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं, लिस्ट में एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दूसरी तरफ टेस्ट फॉर्मेट पर दिलीप वेंगसरकर की ओर से बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को बदलने की मांग की।

 

Continue Reading

Trending