Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

एडिलेड टेस्ट : भारत की पहली पारी 444 रनों पर सिमटी

Published

on

Loading

एडिलेड| आस्ट्रेलिया के साथ एडिलेड ओवल मैदान पर जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के चौथे दिन शुक्रवार को भारत ने अपनी पहली पारी में 444 रन बनाए। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 517 रनों पर घोषित कर दी थी। भारतीय टीम ने 116.4 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 3.80 के औसत से रन बटोरे। कप्तान विराट कोहली (115) के नेतृत्व में बल्लेबाजों के तमाम प्रयासों के बावजूद भारत पहली पारी की तुलना में 73 रन पीछे रह गया।

भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 369 रन बनाए थे। रोहित शर्मा 33 और रिद्धिमान साहा एक रन पर नाबाद लौटे थे।

साहा ने 25 रन बनाए जबकि रोहित 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी हुई। रोहित 402 के कुल योग पर आउट हुए जबकि साहा का विकेट 422 रनों के कुल योग पर गिरा।

कर्ण शर्मा (4), इशांत शर्मा (0) कुछ खास नहीं कर सके लेकिन मोहम्मद समी ने 24 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन जोड़े। समी अंतिम विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे।

आस्ट्रेलिया की ओर से स्पिन गेंदबाज नेथन लॉयन ने पांच विकेट झठके। पीटर सिडल और मिशेल जानसन को दो-दो सफलता मिली। लॉयन ने चौथे दिन उपलब्ध पांच में से तीन विकेट लिए।

खेल-कूद

भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज

Published

on

By

Loading

डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। टीम इंडिया को सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेलना है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जो इस सीरीज के दौरान अपना डेब्यू कर सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 में काफी अच्छी

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 इंटरनेशनल में काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज अपने नाम की थी। इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल के एक महारिकॉर्ड को भी अपने नाम किया था। इस सीरीज में भी फैंस टीम इंडिया से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल।

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स

Continue Reading

Trending