अन्तर्राष्ट्रीय
‘एफबीआई में सुधार की जरूरत’
वाशिंगटन। अमेरिका में 9/11 आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा हालातों पर समीक्षा के लिए बनाए गए आयोग ने बुधवार को जो अपनी रिपोर्ट जारी की है, उसमें 26/11 मुंबई हमले और चार अन्य मामलों का हवाला देते हुए यह निष्कर्ष निकाला गया है कि एफबीआई में सुधार करने की जरूरत है।
कहा गया है कि एफबीआई ने पिछले एक दशक में उल्लेखनीय प्रगति की है, लेकिन इसके बावजूद उसे स्वयं को आतंकवाद के खिलाफ एक चुनौती रूपी खुफिया संस्था में परिवर्तित करने के लिए तेजी से सुधार करने की जरूरत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 26/11 हमले का मुख्य साजिशकर्ता पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली पहले ही अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारियों की नजर में आ चुका था, लेकिन एफबीआई अधिकारियों ने हेडली को उस समय एक खतरे के संदर्भ में नहीं लिया, जो आगे चलकर एक बड़ी भूल का सबब बना।
एफबीआई 9/11 समीक्षा आयोग द्वारा तैयार की गई यह रिपार्ट बुधवार को जारी की गई, जिसमें पांच प्रमुख आतकंवादी हमलों की एफबीआई जांच का अध्ययन किया गया है। इस रिपोर्ट के मुख्य लेखक जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में सुरक्षा अध्ययन के प्रोफेसर ब्रूस हॉफमैन, पूर्व अटॉर्नी जनरल एडविन मेस तृतीय, भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत टिमोथी जे. रोमर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2007 में हेडली की पत्नी ने इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास के अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष शिकायत की थी कि उनके पति आतंकवादी है। लेकिन इसके बावजूद 2009 तक हेडली के खिलाफ जांच शुरू नहीं की गई। हालांकि बाद में एफबीआई को हेडली के चरपंथी गुटों के साथ संबंधों का पता चला।
रिपोर्ट में कहा गया, “हेडली प्रकरण से मुख्य सबक यह मिलता है कि आतंकवादी घटनाओं के बीच संबंध को समझने में अमेरिकी खुफिया एजेंसियां नाकाम रही हैं।” रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि हेडली आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने से पहले वह 1990 और 2000 के शुरुआती दशक में ड्रग प्रवर्तन प्रशासन (डीईए) के लिए मुखबिर का काम कर चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक, “हेडली प्रकरण सभी खुफिया एजेंसियों के समक्ष महत्वपूर्ण सवालों को उठाता है कि किस तरह से इकट्ठा की गई जानकारियों और खुफिया सूचनाओं की जांच पड़ताल व आकलन किया जाए।”
9/11 हमले के एक दशक से भी ज्यादा समय के बाद एफबीआई को महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी के खोने के जोखिम को कम करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी केक साथ अपने विश्लेषणात्मक कैडर को सशक्त करने को प्राथमिकता देनी चाहिए।” रिपोर्ट में हेडली को एक चालाक शख्स बताया गया है। हेडली अपनी आतंकवादी गतिविधियों को एक कुशल खुफिया एजेंट की तरह अमेरिका से पाकिस्तान और भारत में बड़ी आसानी से यात्रा के दौरान अंजाम देता रहता था।
शिकागों में राष्ट्रीय सुरक्षा खतों की मदद से एफबीआई को डेविड हेडली का पता लगाने में मदद मिली और अलकायदा के बाहरी संचालन के प्रमुख इलियास कश्मीरी द्वारा संचालित कोपेनहेगन में उसकी भागीदारी को बेहतर तरीके से समझने में भी मदद मिली। उसके अगले कुछ महीनों में एफबीआई को हेडली और उसके सहयोगी तहव्वुर हुसैन राणा की गिरफ्तारी के वारंट मिल गए थे। रिपोर्ट के अनुसार एफबीआई के विशेष एजेंटों ने हेडली के देश छोड़ने से पहले उसकी गिरफ्तारी का फैसला किया था।
अन्तर्राष्ट्रीय
लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।
मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल3 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद3 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद41 mins ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल3 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज