Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

एमएच17 हादसा : 2016 तक चलेगी जांच

Published

on

MH1, MALASHIYA PLANE

Loading

कुआलालंपुर| मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने शनिवार को कहा कि मलेशियाई विमान एमएच17 हादसे की जांच 2016 के अंत तक जारी रहेगी। विमान पिछले साल पूर्वी यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। माना जा रहा था कि यूक्रेन में रूस समर्थित अलगावादियों ने मलेशियाई विमान पर मिसाइल से हमला किया था। समाचार पत्र ‘मलेशियन स्टार’ के मुताबिक, रजाक ने कहा कि संयुक्त जांच दल (जेआईटी) को हादसे के कारणों का पता चल गया है।

उन्होंने विमान हादसे की पहली बरसी पर कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा स्थित बंगा राया कांप्लेक्स में कहा, “वे हादसे से संबंधित सभी संभावित पहलुओं की विस्तार से छानबीन और पड़ताल कर रहे हैं।”

एम्सटर्डम से कुआलालंपुर जा रहा मलेशियाई विमान (बोइंग 777-200) 17 अगस्त, 2014 को रूस की सीमा से लगभग 60 किलोमीटर दूर पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यूक्रेन उस वक्त गृहयुद्ध की चपेट में था और अलगाववादियों ने सरकार और सेना के खिलाफ विद्रोह कर दिया था।रजाक ने कहा कि यूक्रेन में हुए विमान हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के कटघरे में खड़ा करने के प्रयास में मामले की आपराधिक जांच अब भी जारी है।रजाक ने हादसे की तकनीकी जांच के बारे में कहा कि डच सुरक्षा बोर्ड (डीएसबी) अक्टूबर में मामले पर अपनी अंतिम रपट पेश करेगा

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending