Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड्स में अवार्ड देंगी दीपिका

Published

on

Loading

Deepika_Padukoneमुंबई, बालीवुड की स्टार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण छह नवंबर को आयोजित होने वाले एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड्स में अवार्ड प्रदान करती नजर आएंगी। फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की अभिनेत्री अंतर्राष्ट्रीय मंच पर गायिका बेयोंसे नोल्स और गायक जस्टिन बीबर के साथ अवॉर्ड प्रदान करेंगी।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर इस खबर को प्रशंसकों के साथ साझा करते हुए लिखा, “इंतजार नहीं कर सकती, 6 नवंबर, एमटीवी एमा (एमटीवी म्यूजिक अवार्ड्स)।”

दीपिका अगले वर्ष की शुरुआत में प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘ट्रिपल एक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ से हॉलीवुड में पदार्पण करने जा रही हैं।

इस पुरस्कार अर्पण समारोह का भारत में प्रसारण सात नवंबर को वीएच1 चैनल पर होगा।

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending