Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

एयरएशिया हादसा : इंडोनेशिया परिवहन मंत्रालय ने परमिट किया जब्‍त

Published

on

Loading

जकार्ता| इंडोनेशिया में एयरएशिया विमान दुर्घटना में मारे गए 10 और यात्रियों के शव पहचान के लिए शनिवार को अस्पताल लाए गए। जावा सागर से अब तक कुल 30 शव निकाले जा चुके हैं। तलाशी अभियान में शामिल रूसी टीम को आशा है कि ब्लैक बॉक्स ढूढ़ लिया जाएगा। इस बीच इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय ने शनिवार को एयरएशिया की सुराबाया-सिंगापुर उड़ान मार्ग का परमिट तबतक के लिए जब्त कर लिया है, जबतक कि उड़ान संख्या क्यूजेड8501 के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच पूरी नहीं हो जाती।

प्रांतीय पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पूर्वी जावा की राजधानी सुराबाया के भयंगकारा पुलिस अस्पताल में अबतक कुल 18 शव भेजे जा चुके हैं, जिनमें से चार की पहचान होने के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने अस्पताल में कहा, “पांच महिलाओं, चार पुरुषों तथा एक बच्चे सहित 10 यात्रियों के शव यहां लाए गए हैं।” समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जावा सागर में उस जगह से अब तक कुल 30 शव निकाले जा चुके हैं, जहां एयरएशिया के विमान की उड़ान संख्या क्यूजेड 8501 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस विमान में कुल 162 यात्री सवार थे, जिसने रविवार को इंडोनेशिया के सुराबाया शहर से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी।

इस बीच इंडोनेशियाई सुरक्षा बल तथा राष्ट्रीय तलाशी एवं बचाव एजेंसी के संचालन व प्रशिक्षण निदेशक एस.बी.सुप्रियादी ने कहा कि अमेरिकी नौसेना पोत रास्ते में है और जल्द ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान चलाने के लिए रूस ने दो विमान भेजे हैं, जिसमें एक उभयचर (एंफिबियस) है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि पाई गई वस्तु इंडोनेशिया के एयरएशिया एयरबस ए320-200 की है, जो रविवार को इंडोनेशिया के सुराबाया से सिंगापुर जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में यात्री व चालक दल के 162 लोग सवार थे।

सुप्रियादी ने कहा कि रूसी दल विमान के ब्लैक बॉक्स की खोज के लिए जांच उपकरण लाए हैं। उन्होंने कहा, “तलाशी अभियान को अब विमान के ब्लैक बॉक्स तथा मलबा ढूंढ़ने पर केंद्रित किया गया है।”तलाशी अभियान में शामिल रूसी दल के उप प्रमुख अलेक्जेंडर शिलिन ने कहा कि उनका विमान समुद्र के तल पर तथा पानी में छेटे से छोटे मलबे को भी ढूंढ़ निकालने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में 22 तैराक और 17 विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं जो कि काफी अनुभवी हैं। उन्हें उम्मीद है कि ब्लैक बॉक्स जल्द हासिल होगा।

इस बीच इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि एयरएशिया ने वर्ष 2014-15 के लिए जारी विदेशी उड़ान परमिट का उल्लंघन किया है। परमिट के प्रावधान के अनुसार, एयरएशिया को केवल सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही सुराबाया से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने की अनुमति थी, जबकि इस विमानन कंपनी के उड़ान संख्या क्यूजेड8501 वाले विमान ने रविवार सुबह उड़ान भरी थी।जिन यात्रियों ने सुराबाया-सिंगापुर मार्ग पर एयरएशिया की उड़ानों में टिकट खरीदे थे, उन्हें एक अन्य विमानन कंपनी के पास भेजा जा रहा है।उल्लेखनीय है कि उड़ान संख्या क्यूजेड8501 वाला विमान 28 दिसंबर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान सुराबाया से सिंगापुर जा रहा था और उसमें चालक दल के सदस्यों सहित कुल 162 यात्री सवार थे।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending