Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के विजेता बने किपचोगे

Published

on

ओलम्पिक मैराथन चैम्पियन, किपचोगे, एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन, केन्या, मैराथन धावक किपचोगे

Loading

ओलम्पिक मैराथन चैम्पियन, किपचोगे, एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन, केन्या, मैराथन धावक किपचोगे

                                             _Airtel_Delhi_Half_Marathon

नई दिल्ली| मौजूदा ओलम्पिक मैराथन चैम्पियन एलिउड किपचोगे ने रविवार को आयोजित एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया। केन्या के स्टार मैराथन धावक किपचोगे ने 59 मिनट 44 सेकेंड में रेस पूरी की और खिताब हासिल किया। किपचोगे के अलावा, इथियोपिया के यिगरेम देमेलाश (59.48) दूसरे और ऑगस्टिन चोगे (1:00.01) तीसरे स्थान पर रहे।

दिल्ली हाफ मैराथन के महिला वर्ग का खिताब इथियोपिया की वर्कनेश डेगेफा (1:07.42) ने जीता। इथियोपिया की ही एबाबेल येशानेह (1:07.52) दूसरे और केन्या की मैराथन धावक हेलाह किपरोप (1:08.11) को तीसरा स्थान हासिल हुआ। आईएएएफ विश्व हाफ मैराथन चैंपियनशिप-2016 में स्वर्ण पदक जीतने वाली धाविका पेरेस जेपचिरचिर पांचवें स्थान पर रहीं। उन्होंने इस रेस को एक घंटे आठ मिनट और 28 सेकेंड में पूरा किया।

भारतीय पुरुष धावकों में जी. लक्ष्मणन (1:04.37) ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि एम डी यूनुस (1:04.38) को दूसरा और मान सिंह (1:04.40) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।वहीं भारतीय महिला धाविकाओं में मोनिका अथारे (1:15.34) पहले स्थान पर रहीं, जबकि संजीवनी जाधव (1:15.35) दूसरे और स्वाती गधावे (1:17.43) तीसरे स्थान पर रहीं।राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस हाफ मैराथन में करीब 35,000 लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों का उत्साह बढ़ाने इस मैराथन में दिग्गज धावक असाफा पावेल और बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा हेडन ने भी हिस्सा लिया।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending