Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

एलओसी पर पकड़ा गया घुसपैठिया

Published

on

एलओसी

Loading

एलओसीजम्मू| जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक 30 वर्षीय पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, घुसपैठिये को परगवाल इलाके में तड़के चार बजे से पांच बजे के बीच गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान अब्दुल कयूम के रूप में की गई है। वह पाकिस्तान में सियालकोट के पुल भगवा क्षेत्र का रहने वाला है।

बीएसएफ के अधिकारी नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, “हमने अखनूर जिले में बाड़ के नजदीक पहुंचे घुसपैठिये को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। उसके पास हथियार नहीं था।” उन्होंने बताया कि घुसपैठिये के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया।

उन्होंने कहा, “हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घुसपैठिया भारतीय क्षेत्र में क्यों घुसा? वह लगातार अपना बयान बदल रहा है।” अधिकारी ने कहा, “इस तरह की घटना अक्सर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर होती रहती है और हम इसे गंभीरता से लेते हैं।”

उल्लेखनीय है कि 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सेना की छावनी पर हुए हमले में 18 जवान शहीद हो गए। अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में केरन गांव के पास नियंत्रण रेखा पर कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने के बाद शुक्रवार सुबह तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। सेना ने गुरुवार को कहा कि उसने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की दो कोशिशें नाकाम कर दी।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending