Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

एसीएसयू ने आमिर का प्रतिबंध खत्म करने के फैसले को उचित बताया

Published

on

अंतराष्ट्रीय-क्रिकेट-परिषद,एसीएसयू,मोहम्मद-आमिर,प्रतिबंधित,इंग्लैंड,सलमान-बट्ट,प्रतिबंध

Loading

दुबई | अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार निरोधी एवं सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) के अध्यक्ष रोनी फ्लानागन ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर लगे प्रतिबंध को समय से पहले खत्म कर उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने की इजाजत देने सम्बंधी अपने फैसला का बचाव किया है। साथ ही रोनी ने उम्मीद जताई है कि इससे दूसरे खिलाड़ियों को भी सीख मिलेगी जो प्रलोभन के कारण अक्सर मैच और स्पॉट फिक्सिंग जैसे घृणित कार्यो की ओर आकर्षित होते हैं।

रोनी ने कहा कि उनके फैसले का यह मतलब बिल्कुल नहीं निकाला जाना चाहिए कि इसका फायदा भ्रष्टाचार के कारण प्रतिबंधित कुछ और खिलाड़ियों को भी मिल सकता है। आमिर पर लगे पांच साल के प्रतिबंध की समयसीमा इसी साल दो सितंबर को खत्म हो रही है। रोनी ने हालांकि आमिर की अपील और जांच में दिखाए गए सहयोग के कारण उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने की इजाजत दे दी।

रोनी ने कहा, मैंने आमिर से कई मौकों पर बात की। उन्होंने अपनी गलती पूरी तरह से मान ली है और इस संबंध में वह जो कुछ जानते थे, उसे हमारे साथ साझा किया। उन्होंने हमारे साथ काफी सहयोगात्मक रवैया अपनाया। इसलिए बतौर अध्यक्ष मैंने अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए आमिर के प्रतिबंध को घटाने का फैसला किया। उल्लेखनीय है कि 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए आमिर स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे। उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगा था जबकि कप्तान सलमान बट्ट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending