Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ऐक्सिस बैंक की पहल लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स में हुई दर्ज

Published

on

ऐक्सिस बैंक की पहल, लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स में दर्ज

Loading

एक दिन में 24 स्थानों पर 1.27 लाख पौधों की 24 किस्मों को रोपा गया
मुंबई। निजी क्षेत्र में देश के तीसरे सबसे बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक को रुरूटफारप्लैनेट पहल के हिस्से के रूप में लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। बैंक ने एक दिन में 24 सेंटर्स पर 1,27,199 पौधों की 24 किस्मों को रोपने का राष्ट्रीय रिकार्ड बनाने की उपलब्धि हासिल की। इस पहल में 687 शाखाओं में 7000 स्वेच्छाकर्मियों ने हिस्सा लिया। एक पौधा लगाने की पहल का संचालन शनिवार, 19 सितंबर 2015 को सुबह 7.30 बजे से 11 घंटे तक किया गया था। लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स की संपादक सुश्री विजया घोष ने ऐक्सिस बैंक को प्रमाणपत्र प्रदान किया।

रुरूटफारप्लैनेट इनीशिएटिव का उद्देश्य अपने हरित बैंकिंग प्रोग्राम के संरक्षण के तहत हरित पर्यावरण की दिशा में योगदान करना है। भारत उत्सर्जन के मामले में समूचे विश्व में तीसरे स्थान पर है और उत्सर्जन में हर वर्ष भारी वृद्धि हो रही है। इस कारण हमारे उपग्रह पर अत्यधिक बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इस पहल के जरिये, ऐक्सिस बैंक द्वारा इस आइडिया को जीवंत करने का प्रयास किया गया है कि हम सभी अपने उपग्रह के लिए जिम्मेदार हैं और एक पौधा लगाने का छोटा सा काम हमें अपनी जड़ों को मजबूत करने में सशक्त बनाता है।‘‘

इस पहल के हिस्से के तौर पर, बैंक ने देश भर में 669 शाखाओं में फलों, टिम्बर और फूलों के पेड़ों की 24 किस्मों को लगाया। बैंक द्वारा इस अभियान में शामिल होने और पहल का समर्थन करने के लिए ग्राहकों को भी आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर श्री राजीव आनंद, ग्रुप एक्जीक्यूटिव एवं हेड रीटेल, ऐक्सिस बैंक ने बताया, ‘‘हम लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स से सम्मान प्राप्त कर बहुत खुश हैं। ऐक्सिस बैंक अपने कर्मचारियों और ग्राहकों में अपनी हरित बैंकिंग पहल के प्रमुख नियमों को बढ़ावा देता है जोकि रिड्यूस, रियूज और रिसाइकल हैं।‘‘ ऐक्सिस बैंक ग्राहकों को ई-स्टेटमेंट और संचार के अन्य इलेक्ट्रानिक फार्मेट को सब्सक्राइब करने के लिए प्रोत्साहित करता है। साथ ही बैंकिंग के लिए डिजिटल चैनलों को अपनाने का प्रचार किया जाता है ताकि कागज की खपत को उल्लेखनीय ढंग से कम किया जा सके।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending