Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

ऐक्सिस बैंक के ‘एज लॉयल्टी रिवार्ड्स प्रोग्राम’ से ग्राहक होंगे लाभान्वित

Published

on

Loading

– बैंकों में एक अनूठा लॉयल्टी प्रोग्राम
-लॉयल्टी रिवार्ड प्वाइंट्स की पेशकश करने के लिये भारत में एकमात्र प्रोग्राम
लखनऊ।  निजी क्षेत्र में भारत के तीसरे सबसे बड़े बैंक, ऐक्सिस बैंक ने आज घोषणा कि उसके ‘एज लॉयल्टी रिवार्ड्स’ का विस्तार इसके चालू खाता और ट्रैवेल कार्ड्स धारकों तक किया जा रहा है। इस तरह इस प्रोग्राम से अब बैंकिंग रिलेशनशिप्स के सभी ग्राहकों को रिवार्ड्स प्राप्त होंगे। ऐक्सिस बैंक इस पहल के साथ अब भारत में पहला बैंक बन गया है, जिसके द्वारा चालू खाता लेन-देन और ट्रैवेल कार्ड धारकों को लॉयल्टी प्वाइंट्स प्रदान किये जायेंगे। इस प्रोग्राम से सभी बचत बैंक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उपभोक्ता 25हजार रूपये या अधिक का बैलेंस बनाये रखकर एज लॉयल्टी प्वाइंट्स कमा सकते हैं।

‘एज लॉयल्टी रिवार्ड्स प्रोग्राम‘ को वर्ष 2013 में लॉन्च किया गया था और यह अब एक अधिक उन्नत प्रोग्राम है, क्योंकि इसके माध्यम से इसके उपभोक्ताओं को अपने बैंकिंग ट्रांजैक्शन्स- बचत, खर्च, निवेश अथवा उधार पर प्वाइंट्स कमाने का अवसर प्रदान किया जाता है। बैंक व्यापी लॉयल्टी प्रोग्राम को इस प्रकार डिजाइन किया गया है, जिससे कि उपभोक्ताओं को बैंक के साथ प्रत्येक संबंध पर रिवार्ड प्रदान किया जा सके। इस प्रोग्राम के माध्यम से बचत खाता, चालू खाता, क्रेडिट कार्ड्स, डेबिट कार्ड्स, ऋण, फारेक्स और ट्रैवेल कार्ड्स के उपभोक्ताओं को लॉभ मिलेगा।

‘एज लॉयल्टी रिवार्ड्स’ को ऐक्सिस बैंक के इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल एप्प और फोन बैंकिंग सेंटर के साथ एकीकृत किया गया है और उपभोक्ता अपने बचत खाता, क्रेडिड कार्ड्स, डेबिट कार्ड्स, ऋण, फारेक्स, ट्रैवेल कार्ड्स और चालू खाता में ट्रांजैक्शन पर एज लॉयल्टी प्वाइंट्स कमाते हैं। उपभोक्ता अब प्रत्येक माह अपने बचत खाते में धनराशि जमा कराने पर प्वाइंट्स कमा सकते हैं।

इन डिपाजिट्स में वेतन जमा करना, ईसीएस और स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन्स शामिल हैं। उदाहरण के लिये: यदि कोई उपभोक्ता डेबिट कार्ड के साथ बचत खाता खोलता है, चार महीने में ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना शुरू करता है और छह महीने में बैंक से आवास ऋण का लॉभ उठाता है, तो वह एक वर्ष में आठ हजार तक एज रिवार्ड प्वाइंट्स कमा सकता है।

इस अवसर पर बैंक के ग्रुप एक्जीक्यूटिव और हेड रीटेल बैंकिंग राजीव आनंद ने कहा, ‘‘एज लॉयल्टी प्रोग्राम की पेशकश हमारे उपभोक्ताओं के लिये प्रगति में सच्चे साझीदार के हमारे ब्रांड के वादे के अनुरूप की गई है। हम अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिये नये उत्पादों को डिजाइन एवं विकसित करना जारी रखेंगे। एज लॉयल्टी रिवार्ड्स द्वारा उपभोक्ताओं को बचत, खर्च, निवेश अथवा उधार के लिये प्वाइंट्स कमाने का ढेरों अवसर प्रदान किया जाता है। पुरस्कारों की व्यापक श्रृंखलॉ और बेहतर आनलॉइन अनुभव की बदौलत हमारे ग्राहकों के साथ संलग्नता और जुड़ाव अधिक सुदृढ़ होगा।‘‘

ऐक्सिस बैंक के विषय में:
ऐक्सिस बैंक निजी क्षेत्र में देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का दायरा व्यापक पैमाने पर फैलॉ हुआ है, जिनमें लॉर्ज एवं मिड काॅरपोरेट बैंकिंग, एसएमई बैंकिंग, एग्रीकल्चर एवं रीटेल बैंकिंग शामिल हैं। 31 मार्च 2014 को भारत में बैंक के नेटवर्क में 1,947 शाखा कार्यालय (एक्सटेंशन काउंटर सहित), 11,245  एटीएम हैं। बैंक की शाखायें 1,263 से अधिक शहरों एवं नगरों में हैं।

इन शाखा कार्यालयों की सहायता से बैंक व्यापक एवं विभिन्न ग्राहक वर्ग तक अपने उत्पादों एवं सेवाओं को रीटेल एवं कारपोरेट क्षेत्र में पहुंचाने में सफल रहा है। ऐक्सिस बैंक ने सिंगापुर, हांगकांग, शंघाई, कोलंबो, दुबई तथा अबू धाबी में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रखी है।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending