बिजनेस
ऐक्सिस बैंक ने अपने मोबाइल एप्प पर लान्च की इंस्टा सर्विसेज
ग्राहकों को इलेक्ट्रानिक रूप से फार्म सबमिट करने में सक्षम बनायेगी यह सर्विस
लखनऊ। निजी क्षेत्र में भारत के तीसरे सबसे बड़े बैंक, ऐक्सिस बैंक ने इंस्टा सर्विसेज लान्च करने की घोषणा की है। यह ग्राहकों को अपने मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से फार्म 15जी/एच को इलेक्ट्रानिक रूप से सबमिट करने में सक्षम बनायेगी।
इस लान्च के साथ ऐक्सिस बैंक भारत में सबमिशन की प्रक्रिया को डिजिटाइज करने वाला पहला बैंक होगा। इस प्रकार यह सुनिश्चित किया जायेगा कि ग्राहकों को कर से छूट प्राप्त करने में बाधारहित अनुभव प्राप्त हो।
इंस्टा सर्विसेज ग्राहकों को मोबाइल कैमरा के माध्यम से तस्वीर खींचने अथवा मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये केवाइसी दस्तावेजों की कापी अपलोड करने में सक्षम बनाती है। गौरतलब है कि विभिन्न अकाउंट मेंटेनेंस सेवाओं जैसे कि पता बदलने, पासपोर्ट, वीजा अपग्रेडेशन इत्यादि के लिये इसकी जरूरत पड़ती है।
इसे खासतौर से इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि ग्राहकों को सिर्फ महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे कि अनुमानित आमदनी, अन्य बैंकों में सबमिट किये गये फाम्र्स की संख्या इत्यादि उपलब्ध कराने की जरूरत होती है। इन जानकारियों को उपलब्ध कराने के बाद फार्म 15जी/एच का अनुरोध इलेक्ट्रानिक रूप से प्रोसेस हो जायेगा।
इस लान्च पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये राजीव आनंद, कार्यकारी निदेशक, ऐक्सिस बैंक ने कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुये गर्व हो रहा है कि फार्म 15जी/एच को इलेक्ट्रानिक रूप से सबमिट करने की सुविधा की पेशकश कर बैंक ने अपने डिजिटल सफर में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है।
मोबाइल एप्प पर इंस्टा सर्विसेज अत्याधुनिक तकनीकी समाधानों को लागू कर हमारे ग्राहकों के आनलाइन अनुभव को बेहतर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है। ये समाधान ग्राहकों को सुरक्षा एवं सहूलियत दोनों प्रदान करते हैं।‘‘
रानी सिंह नायर, चेयरमैन- द सेंट्रल बोर्ड आफ डायरेक्ट टैक्सेस आफ गवर्नमेंट आफ इंडिया ने कहा, ‘‘ऐक्सिस बैंक भारत में पहला बैंक है, जिसके द्वारा ग्राहकों को फार्म 15जी/एच इलेक्ट्रानिक रूप से सबमिट करने में सक्षम बनाया जा रहा है।
यह पहल न्यूनतम लागत और हितधारकों के लिये अधिकतम सहूलियत के साथ एक कर माहौल का निर्माण करने के हमारे उद्देश्य के अनुकूल है। साथ ही यह सरकार के ‘डिजिटल भारत‘ विजन के भी अनुरूप है।‘‘
इंस्टा सर्विसेज के माध्यम से बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को एक सुरक्षित एवं सहज प्रस्ताव की पेशकश की जाती है। इसके लिये ग्राहकों को बैंक की शाखा जाने की जरूरत नहीं होती, लेकिन इसके बावजूद वे अपने घर बैठकर कागजी झंझटों से छुटकारा पाते हुये आसानी से फार्म सबमिट कर सकते हैं।
इसके द्वारा पता, ईमेल, पैन को अपडेट करने और सरकारी तथा अन्य ऐसे लाभों के लिये आधार को लिंक करने जैसी अनूठी सेवाओं की पेशकश भी की जाती है। एनआरआइ ग्राहक अपने पासपोर्ट और वीजा को अपडेट करने के लिये इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
ग्राहक ऐक्सिस की इंटरनेट बैंकिंग साइट के जरिये अपना फार्म 15जी/एच सबमिट भी कर सकते हैं।
ऐक्सिस बैंक के विषय में:
ऐक्सिस बैंक निजी क्षेत्र में देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का दायरा व्यापक पैमाने पर फैला हुआ है, जिनमें लार्ज एवं मिड कारपोरेट बैंकिंग, एसएमई बैंकिंग, एग्रीकल्चर एवं रीटेल बैंकिंग शामिल हैं।
30 सितंबर 2016 तक भारत में अब तक बैंक के नेटवर्क में 3,106 शाखा कार्यालय (एक्सटेंशन काउंटर सहित) और 13,448 एटीएम हैं। बैंक की शाखायें 1,920 शहरों एवं नगरों में हैं।
इन शाखा कार्यालयों की सहायता से बैंक व्यापक एवं विभिन्न ग्राहक वर्ग तक अपने उत्पादों एवं सेवाओं को रीटेल एवं कारपोरेट क्षेत्र में पहुंचाने में सफल रहा है।
बैंक के सिंगापुर, हांग कांग, दुबई (डीआइएफसी में), शंघाई और कोलंबो में शाखाओं सहित नौ ओवरसीज कार्यालय हैं। दुबई, अबू धाबी, और ढाका में प्रतिनिधि कार्यालय है और लंदन, यूके में ओवरसीज अनुषंगी है।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह