Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ऐक्सिस बैंक ने आयोजित की अखिल भारतीय पेंटिंग प्रतियोगिता

Published

on

Loading

लखनऊ। निजी क्षेत्र में भारत के तीसरे सबसे बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक द्वारा 14 नवंबर को बाल दिवस का उत्सव मनाने के लिये स्प्लैश के सीजन 3 का आयोजन किया गया। स्प्लैश अखिल-भारतीय पेंटिंग प्रतियोगिता है जिसे 15 नवंबर को बैंक की सभी शाखाओं में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के तीसरे सीजन में देशभर में 90,000 से अधिक बच्चों की प्रतिभागिता देखने को मिली। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बाल दिवस मनाना और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना है। यह बच्चों को उनके सपनों के साथ-साथ त्योहार का उत्सव मनाने और पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागरुकता फैलाने में मददगार है। इसलिये इस वर्ष की प्रतियोगिता का विषय था: इंडिया इन 2030, वल्र्ड पीस एंड मिशन मार्स। axis bank painting

बैंक के ग्रुप एक्ज़ीक्यूटिव-रीटेल बैंकिंग राजीव आनंद ने कहा, ‘‘हमें स्प्लैश के सीजन 3 का आयोजन करके बेहद प्रसन्नता हो रही है। इस वर्ष 90,000 से अधिक बच्चों की प्रतिभागिता के साथ हमें जबर्दस्त प्रतिसाद मिला। बैंक प्रत्येक क्षेत्र के समुदाय का अभिन्न हिस्सा हैं। इस पहल के जरिये हमारा इरादा एक समुदाय के रूप में साथ आकर बाल दिवस का उत्सव मनाना था। लगातार तीसरे वर्ष अखिल भारतीय पेंटिंग प्रतियोगिता-स्प्लैश सीजन 3 में हमने बच्चों के साथ जुड़ाव बनाया।‘‘ शाखा स्तर के विजेताओं की घोषणा उसी दिन करके उन्हें पुरस्कृत किया गया, जबकि राज्य स्तरीय विजेताओं और राष्ट्रीय विजेता की घोषणा दिसंबर के अंत में की जायेगी।

ऐक्सिस बैंक के विषय में:
ऐक्सिस बैंक निजी क्षेत्र में देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का दायरा व्यापक पैमाने पर फैला हुआ है, जिनमें लार्ज एवं मिड कारपोरेट बैंकिंग, एसएमई बैंकिंग, एग्रीकल्चर एवं रीटेल बैंकिंग शामिल हैं।

30 सितंबर 2014 को भारत में बैंक के नेटवर्क में 2,505 शाखा कार्यालय (एक्सटेंशन काउंटर सहित), 13,146 एटीएम हैं। बैंक की शाखायें 1,686 से अधिक शहरों एवं नगरों में हैं। इन शाखा कार्यालयों की सहायता से बैंक व्यापक एवं विभिन्न ग्राहक वर्ग तक अपने उत्पादों एवं सेवाओं को रीटेल एवं काॅरपोरेट क्षेत्र में पहुंचाने में सफल रहा है। ऐक्सिस बैंक ने यूके, सिंगापुर, हांगकांग, शंघाई, कोलंबो, दुबई तथा अबू धाबी में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रखी है।

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending