बिजनेस
ऐक्सिस बैंक ने की मोबाइल एप्प पर ‘एक्सीलरेट‘ की पेशकश
लखनऊ। ऐक्सिस बैंक, जोकि निजी क्षेत्र में देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है, ने आज इस त्योहारी सीजन में ‘एक्सीलरेट‘ की पेशकश की है। यह एक दिलचस्प फीचर है, जिसके तहत ग्राहक अपने ऐक्सिस मोबाइल एप्प से फोर्ड इंडिया के नये कार माडल-फोर्ड फिगो एस्पायर की बुकिंग करा सकते हैं। फोर्ड फिगो एस्पायर को इस सीजन में लान्च किया जा रहा है। ग्राहक ऐक्सिस मोबाइल एप्प के माध्यम से कार की विस्तृत जानकारी एवं इसकी खूबियों को ब्राउज करने, टेस्ट ड्राइव्स बुक कराने और बैंक से प्रि-अप्रूव्ड लोन के साथ कार बुक कराने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
बैंक ने फोर्ड इंडिया के साथ गठबंधन किया है और इस तरह यह भारत में आटोमोबाइल ब्रांड के साथ साझेदारी करने वाला पहला भारतीय बैंक बन गया है, जिसके द्वारा समग्र एवं विशिष्ट उपयोक्ता अनुभव प्रदान करने के लिए अपने डिजिटल ग्राहक आधार का लाभ उठाया जायेगा।
जो ग्राहक पंजीकृत मोबाइल उपयोक्ता हैं, उन्हें आफर के विषय में एक अधिसूचना प्राप्त होगी, जोकि मोबाइल एप्प में ‘माइ स्पेशल आफर्स‘ सेक्शन में भी उपलब्ध होगी।
‘एक्सीलरेट‘ के माध्यम से, ग्राहक कार विनिर्माता, माॅडल, वैरिएंट, रंग, लोकेशन, डीलर इत्यादि का चुनाव कर सकते हैं और कार बुक कराकर अपने उल्लिखित क्षेत्र में टेस्ट ड्राइव्स का विकल्प अपना सकते हैं। मौजूदा समय में, यह फीचर फोर्ड फिगो एस्पायर की बुकिंग के लिए ही उपलब्ध है, हालांकि समान सेवाओं की पेशकश के लिए बैंक की अन्य प्रमुख आॅटोमोबाइल ब्रांडों से भी बातचीत जारी है। इस फीचर की बदौलत ग्राहक अपनी बुकिंग्स को 48 घंटों के भीतर रद्द करा सकते हैं और ग्राहक की राशि वापस उसके खाते में रिफंड कर दी जायेगी।
इस फीचर द्वारा चुनिंदा ग्राहकों को प्रि-अप्रूव्ड लोन राशि की पेशकश की गई है, जिसके जरिये वे अपनी सुविधानुसार सप्ताह के चैबीसों घंटे लोन की उपलब्धता के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक्सीलरेट के लान्च पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये जयराम श्रीधरन, प्रेसिडेंट एवं हेड रिटेल लेंडिंग एवं पेमेंट्स, ऐक्सिस बैंक ने कहा, ‘‘मोबाइल बैंकिंग अपनाने वाले ग्राहकों की संख्या में वृद्धि और डिजिटल समाधानों के जोर पकड़ने के मद्देनजर, हमें लगता है कि ‘एक्सीलरेट‘ ग्राहकों के लिए ज्यादा सहूलियत लेकर आयेगा।‘‘
ऐक्सिस बैंक के विषय में: ऐक्सिस बैंक निजी क्षेत्र में देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का दायरा व्यापक पैमाने पर फैला हुआ है, जिनमें लार्ज एवं मिड कारपोरेट बैंकिंग, एसएमई बैंकिंग, एग्रीकल्चर एवं रीटेल बैंकिंग शामिल हैं।
30 जून 2015 को भारत में अब तक बैंक के नेटवर्क में 2,589 शाखा कार्यालय (एक्सटेंशन काउंटर सहित) और 12,179 एटीएम हैं। बैंक की शाखायें 1,714 शहरों एवं नगरों में हैं। इन शाखा कार्यालयों की सहायता से बैंक व्यापक एवं विभिन्न ग्राहक वर्ग तक अपने उत्पादों एवं सेवाओं को रीटेल एवं काॅरपोरेट क्षेत्र में पहुंचाने में सफल रहा है। ऐक्सिस बैंक ने यूके, सिंगापुर, हांग कांग, शंघाई, कोलंबो, दुबई तथा अबू धाबी में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रखी है।
बिजनेस
धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना
नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।
जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।
ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल36 mins ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद1 hour ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे है अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद