मुख्य समाचार
ऐक्सिस बैंक ने 128 शाखाओं में लान्च की मुफ्त वाई-फाई सेवा
ऐक्सिस बैंक ने किया मुफ्त वाई-फाई सेवा का शुभारंभ
1,000 से अधिक शाखाओं में इस सेवा का विस्तार करने की योजना
लखनऊ। निजी क्षेत्र में भारत के तीसरे सबसे बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक ने माननीय प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए, आज अपनी 128 शाखाओं में मुफ्त वाई-फाई सेवा लान्च करने की घोषणा की है। बैंक ने भविष्य में 1000 से अधिक शाखाओं में इस सेवा का विस्तार करने की योजना बना रखी है। साधारण प्रमाणन प्रक्रिया के माध्यम से, यह सेवा बैंक की शाखा में ऐक्सिस बैंक के सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। उन्हें वाई-फाई पर या अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर, कस्टमर आइडी अथवा डेबिट कार्ड नंबर के जरिये स्वयं को प्रमाणित करना होगा। वे पासवर्ड के रूप में अपनी जन्मतिथि का उपयोग कर सकते हैं।
इस अवसर पर राजीव आनंद, ग्रुप एक्जीक्यूटिव एवं हेड-रीटेल बैंकिंग, ऐक्सिस बैंक ने कहा, ‘‘हमें अपनी शाखाओं में मुफ्त वाई-फाई सेवा की पेशकश कर हमारे प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के विजन को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाकर खुशी हो रही हैं। ऐक्सिस बैंक ग्राहक हितैषी तकनीक पहलों और सेवाओं में अग्रणी रहा है। हम ग्राहक को सुविधा एवं सहुलियत आराम की पेशकश करते हैं। मोबाइल फोन की पैठ में वृद्धि और आनलाइन बैंकिंग चैनलों द्वारा पेश की जाने वाली सुविधा के मद्देनजर, हमने डिजिटल माध्यम को अपनाने वाले ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की है।‘‘
ऐक्सिस बैंक विभिन्न नवोन्मेषी सेवाओं की पेशकश करने वाला पहला भारतीय बैंक है।
इन सेवाओं में शामिल हैं: ‘स्वाइपआन‘-मोबाइल फोन आधारित कार्ड एक्सेप्टेन्स सर्विस जोकि फोन से एमस्वाइप कार्ड रीडर को सहजता से जोड़कर किसी भी मोबाइल फोन को कार्ड एक्सेप्टेन्स डिवाइस में परिवर्तित करती है; ‘इंस्टैन्ट मनी ट्रांसफर (आइएमटी)‘-नयी एवं खोजपरक रेमिटेन्स सर्विस, जोकि ऐक्सिस बैंक के ग्राहकों को भारत में कहीं भी मोबाइल फोन के माध्यम से प्राप्तकर्ता को तात्कालिक भुगतान करने में और कार्ड के बगैर ऐक्सिस बैंक के किसी भी एटीएम से पैसा निकालने सक्षम बनाती है; तथा अपनी तरह का पहला मोबाइल ऐप्प ‘ऐक्सिस मोबाइल 2.0‘ जिसके द्वारा वैयक्तिकरण का उच्चतम स्तर की पेशकश की जाती है। यह उपभोक्ताओं को उनके सेगमेंट के आधार पर (युवा, प्रीमियम एवं प्राइम सेगमेंट) उनके मोबाइल बैंकिंग अनुभव को निजीकृत करने की अनुमति देता है।
ग्राहकों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए, बैंक द्वारा ‘ई-सर्विलांस‘ सुविधा की भी शुरूआत की गई है। यह सुविधा पूरे वर्ष सप्ताह के चैबीसों घंटे एटीएम को सेंट्रली माॅनिटर्ड आॅटोमेटेड सिक्युरिटी प्रदान करती है। यह पहल अपने ग्राहकों को उन्नत सुरक्षा एवं आसान सेवा मुहैया कराने के बैंक के उद्देश्य पर जोर देती है।
ऐक्सिस बैंक के विषय में:
ऐक्सिस बैंक निजी क्षेत्र में देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का दायरा व्यापक पैमाने पर फैला हुआ है, जिनमें लार्ज एवं मिड कारपोरेट बैंकिंग, एसएमई बैंकिंग, एग्रीकल्चर एवं रीटेल बैंकिंग शामिल हैं।
31 दिसंबर 2014 को भारत में बैंक के नेटवर्क में 2,558 शाखा कार्यालय (एक्सटेंशन काउंटर सहित), 12,874 एटीएम हैं। बैंक की शाखायें 1,708 से अधिक शहरों एवं नगरों में हैं। इन शाखा कार्यालयों की सहायता से बैंक व्यापक एवं विभिन्न ग्राहक वर्ग तक अपने उत्पादों एवं सेवाओं को रीटेल एवं कारपोरेट क्षेत्र में पहुंचाने में सफल रहा है। ऐक्सिस बैंक ने यूके, सिंगापुर, हांगकांग, शंघाई, कोलंबो, दुबई तथा अबू धाबी में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रखी है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा