Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

ऐशेज में करारी हार के बाद आस्ट्रेलिया में सुर फुटव्वल और तेज

Published

on

Loading

सिडनी। ऐशेज श्रंखला में करारी हार का सामना करने पर आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ जुबानी तीर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब आस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने संन्यास की घोषणा कर चुके कप्तान माइकल क्लार्क की नेतृत्व शैली पर सवाल उठाने वाले आस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जॉन बुचनान पर गुरुवार को जमकर भड़ास निकाली। बुचनान ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज श्रृंखला 1-3 से गंवा चुकी आस्ट्रेलियाई टीम की उनके खराब प्रदर्शन को लेकर आलोचना की थी।

62 वर्षीय बुचनान ने क्लार्क पर आरोप लगाया था कि क्लार्क अपनी कप्तानी में आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की परंपरा को कायम नहीं रख सके। वार्न ने इस पर कहा कि बुचनान आस्ट्रेलियाई टीम या क्लार्क की आलोचना करने के योग्य नहीं हैं, क्योंकि उनके पास खेलने का बहुत कम अनुभव है और उन्हें यह भी नहीं पता कि इस समय खिलाड़ी किस दौर से गुजर रहे हैं। वार्न ने ‘चैनल नाइन’ से कहा, “यह बेहद मजाकिया है। बुचनान जैसे लोग ओछी हरकत कर रहे हैं और कह रहे हैं कि क्लार्क ने ‘बैगी ग्रीन कल्चर’ को नुकसान पहुंचाया। उन्हें समय दीजिए।”

वार्न ने कहा, “बुचनान को क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं है। उन्होंने कभी क्रिकेट खेला ही नहीं, उन्हें बिल्कुल नहीं पता कि खिलाड़ी किस दौर से गुजर रहे हैं। मेरा आशय है कि एक ऐसे व्यक्ति द्वारा जिसे क्रिकेट की कोई जानकारी नहीं है, यह कितनी अपमानजनक टिप्पणी है।” उल्लेखनीय है कि क्लार्क ने संन्यास की घोषणा कर दी है और जारी एशेज श्रृंखला के द ओवल में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending