Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘ऐ दिल है मुश्किल’ 28 अक्टूबर को ही रिलीज होगी : करन जौहर

Published

on

Loading

ऐ दिल है मुश्किलमुंबई, अपनी आगामी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर मची हाय-तौबा के बावजूद फिल्मकार करन जौहर के जोश पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। विवादों से दूर वह दीवाली पर अपनी फिल्म की रिलीज की तैयारी में जुट गए हैं। फिल्म इसमें पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के होने के कारण विवादों में है। महाराष्ट्र, गोवा व गुजरात के सिंगल स्क्रीन थियेटरों में इस फिल्म को रिलीज न करने के सिनेमा ऑनर्स एंड एक्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोओईएआई) के फैसले पर करन जौहर ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उन्होंने ट्वीट कर कहा, “इस महीने 28 तारीख को सिनेमाघरों में मिलते हैं! ऐ दिल की दीवाली।”

जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर आतंकवादियों के हमले के मद्देजर भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए देशभक्ति की भावना जाहिर करते हुए फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के होने को लेकर सीओईएआई ने फिल्म को रिलीज नहीं करने का फैसला किया है। 

निर्माता व निर्देशक करन जौहर की होम बैनर धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा तथा ऐश्वर्य राय बच्चन के साथ फवाद खान भी हैं।धर्मा प्रोडक्शन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अपूर्व मेहता ने एक बयान में कहा, “फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दे दी है और 28 अक्टूबर को इसकी रिलीज के लिए हम तैयारी कर रहे हैं।”

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending