Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ऑपरेशन क्लीन मनी: ऑनलाइन जारी होगी डिफॉल्टर्स की एक-एक जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कालेधन और टैक्सचोरी के खिलाफ केंद्र सरकार ने नया कदम उठाया है। इसके तहत सरकार अब इनकम टैक्स विभाग के छापों की रिपोर्ट्स क्लीनमनी डॉट गॉव डॉट इन वेबसाइट पर सार्वजनिक करेगी। साथ ही डिफॉल्टर्स को हाई रिस्क से वेरी लो रिस्क कैटिगरी में डिवाइड करके इस वेबसाइट पर उनकी लिस्ट भी डाली जाएगी।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को क्लीनमनी डॉट गॉव डॉट इन पोर्टल के लांचिंग के मौके पर कहा कि नोटबंदी के बाद कर चोरी की रकम से अब लेनदेन करना आसान नहीं रहा है, क्योंकि इसे आसानी से पकड़ा जा सकता है और इसका श्रेय डिजिटलीकरण को है।

जेटली ने कहा, “नोटबंदी के बाद, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कई कदम उठाए हैं, जिसके बाद कर चोरी अब आसान नहीं है और इसे पकडऩा काफी आसान है। इसमें प्रौद्योगिकी की बड़ी मदद मिली है। इसमें विभिन्न संदर्भों के विश्लेषण से यह पता लगाया जा सकता है कि रकम कहां-कहां जा रही है। जो लोग ऐसे काम में लिप्त हैं, अब उनकी खैर नहीं है।”

क्लीनमनी डॉट गॉव डॉट इन पोर्टल का लक्ष्य कर चुकाने वाली जनता को और अधिक आराम मुहैया कराना है। मंत्री ने कहा कि नोटबंदी के बाद ये तीन विशेषताएं उभरी है। पहला लेनदेन का डिजिटलीकरण, दूसरा करदाताओं की संख्या और तीसरा नकदी में लेनदेन करने का डर।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending