नेशनल
2011 में हुआ था ‘ऑपरेशन जिंजर’, तीन पाक सैनिकों के सिर काटकर लाए थे भारतीय जांबाज
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने साल 2011 में पाकिस्तानी सीमा में घुस कर एक घातक सर्जिकल कार्रवाई को अंजाम दिया था, जिसमें कम से कम आठ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और तीन के सिर उतार लिए गए थे। यह खुलासा रविवार को प्रकाशित एक रपट से हुआ है। गत 29 सितम्बर को भारत की ओर से की गई सर्जिकल कार्रवाई को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चरम पर पहुंचे तनाव के बीच साल 2011 के ग्रीष्मकाल में हुए जैसे को तैसे हमले के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है।
दैनिक समाचार पत्र द हिन्दू ने गोपनीय आधिकारिक दस्तावेजों, वीडियो और तस्वीरों को सबूत के रूप में उल्लेख करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान ने सीमा पार दो सर्जिकल कार्रवाई की थी, जिसमें 13 जवानों की मौत हुई थी। समाचार पत्र के अनुसार, मारे गए पांच जवानों के सिर उतार लिए गए थे। पाकिस्तानी सैनिकों ने दो भारतीय जवानों के सिर अपने साथ ले गए थे, जबकि एक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में छोड़ दिया था, जिसकी मौत अस्पताल में हो गई थी।
अखबार ने कहा कि बदले की कार्रवाई करते हुए भारतीय सैनिक तीन पाकिस्तानी सैनिकों के सिर काट कर ले आए थे। मेजर जनरल एस.के. चक्रवर्ती उस समय कुपवाड़ा स्थित 28 डिवीजन के प्रमुख थे और उन्होंने ही अभियान की योजना बनाई थी और उसे अंजाम दिया था। सेवानिवृत्त जनरल चक्रवर्ती ने भारतीय सर्जिकल कार्रवाई की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा करने से इनकार दिया।
अखबार के अनुसार, पाकिस्तानी छापेमारों ने 30 जुलाई, 2011 को कुपवाड़ा जिले की गुगलधार स्थित दूरस्थ चौकी को निशाना बनाया था। हमलावरों ने 20 कुमाऊं डिविजन के हवलदार जयपाल सिंह और लायंस नायक देबेंदर सिंह के सिर काट कर ले गए थे। 19 राजपूत राइफल्स के एक जवान ने घटना की जानकारी दी थी, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई थी।
बदले में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन जिंजर’ की योजना बनाई थी। समाचार पत्र के अनुसार, यह अभियान नियंत्रण रेखा के पार सबसे घातक हमलों में एक था। भारतीय अभियान के सटीक क्रियान्वयन की योजना बनाई गई थी। पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को चिन्हित करने के लिए यूएवी पर सात हवाई सर्विलांस लगाए गए थे।
अधिकाधिक मौतों के लिए पुलिस चौकी पर घात लगाकर हमले की योजना बनाई गई थी। अंतत: भारतीय सैनिकों ने 30 अगस्त, 2011 को गुप्त अभियान शुरू किया। पारा कमांडो के करीब 25 जवान छिपकर नियंत्रण रेखा के पार दाखिल हुए। उन्होंने हमले वाले क्षेत्र के चारों ओर बारूदी सुरंगें बिछा दी। एक कनिष्ठ कमीशंड अधिकारी के नेतृत्व में चार पाकिस्तानी जवान घात में फंस गए। बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया गया, हथगोले फेंके गए और उन पर गोलीबारी की गई।
एक पाकिस्तानी जवान नीचे बह रही नदी में गिर गया। भारतीय सैनिकों ने तीन मृत पाकिस्तानी सैनिकों के सिर काट लिए और उनके रैंक चिन्ह, हथियार और अन्य निजी सामान भी उठा लाए। इसके बाद कमांडो ने मृत सैनिकों के शरीर में आईडी लगा दी, ताकि जब कोई उसे उठाने की कोशिश करे तो विस्फोट हो जाए।
दो से अधिक पाकिस्तानी सैनिक विस्फोट की आवाज सुनकर दौड़े। उन्हें हमला स्थल के निकट प्रतीक्षा कर रही दूसरी भारतीय टीम ने मार गिराया। अखबार के मुताबिक, दो अन्य पाकिस्तानी सैनिकों ने दूसरी भारतीय टीम को घेरने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कवर कर रही तीसरी भारतीय टीम ने पाकिस्तानियों को मार गिराया।
रपट में कहा गया है कि जब भारतीय जवान लौट रहे थे तो पाकिस्तानी सैनिकों के एक दल को कार्रवाई स्थल की ओर जाते देखा गया, लेकिन तुरंत उन्होंने एक बड़े विस्फोट की आवाज सुनी। संकेत था कि छिपाए गए आईडी में विस्फोट हुआ था। अभियान करीब 45 मिनट तक चला और सुबेदार परवेज, हवलदार आफताब और नायक इमरान के सिर लेकर भारतीय जवान नियंत्रण रेखा की ओर लौट आए।
कटे हुए सिर की तस्वीर खिंची गई और उन्हें दफना दिया गया। दो दिनों के बाद कमान के वरिष्ठ जनरलों में एक आए और सिर को खोद निकालने, जलाने और राख को किशनगंगा नदी में बहाने का आदेश दिया।
नेशनल
हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा -“पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री”
राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (6 नवंबर) से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा शुरू हुई. यहां बागेश्वर सरकार अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है.
इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. हनुमंत कथा कहते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिंदू एकता और सनातन जागृति का संदेश दिया.
उन्होंने कहा, “हनुमानजी महाराज की तरह भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरुवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे.”
हिंदू सोया हुआ है
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू की बुरी दशा है। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब हिंदुओं को जागना होगा और घर से बाहर निकलना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे तन में जब तक प्राण रहेंगे तब तक हम हिंदुओं के लिए बोलेंगे, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे। अब हमने विचार कर लिया है कि मंच से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें ना तो नेता बनना है ना किसी पार्टी को वोट दिलाना है। हम बजरंगबली की पार्टी में है, जिसका नारा भी है- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार