अन्तर्राष्ट्रीय
ऑस्कर : प्रमुख पुरस्कारों पर ‘बर्डमैन’ का कब्जा
लॉस एंजेलिस | लॉस एंजेलिस में रविवार रात आयोजित 87वें अकादमी अवार्ड्स में एलेजैंड्रो जी. इनारितु निर्देशित फिल्म ‘बर्डमैन’ प्रमुख पुरस्कार जीतने में कामयाब रही। इसने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट सिनेमाटोग्राफी, बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले व बेस्ट डायरेक्टर श्रेणी में पुरस्कार जीता। भारत के लिए पुरस्कार समारोह निराशाजनक रहा, क्योंकि उसे कोई पुरस्कार नहीं मिला। बेस्ट डायरेक्टर श्रेणी में ‘बर्डमैन’ के निर्देशक एलेजैंड्रो जी. इनारितु के साथ ही रिचर्ड लिंकलेटर (ब्वॉयहुड), बेनेट मिलर (फॉक्सकैचर), वेस एंडरसन (द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल) और मोर्टेन टिलडम (द इमिटेशन गेम) को नामांकित किया गया था।
बेस्ट पिक्चर की श्रेणी में ‘बर्डमैन’ का ‘अमेरिकन स्निपर’, ‘बॉयहुड’, ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’, ‘द इमिटेशन गेम’, ‘सेल्मा’, ‘द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग’ व ‘ह्विप्लैश’ फिल्म से कांटे का मुकाबला था। बेस्ट सिनेमाटोग्राफी के दावेदारों में ‘बर्डमैन’ के साथ ही ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ (रॉबर्ट येओमैन, इदा लुकास्ज जैल व रिजर्ड लेंकजेव्स्की), ‘मिस्टर टर्नर’ (डिक पोप) और ‘अनब्रोकन’ (रोजर डीकिंस) शामिल थीं। ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ फिल्म के लिए एडम स्टॉकहौसन और एना पिंनॉक ने बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन पुरस्कार जीता। बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन श्रेणी में नामांकित हुई अन्य फिल्मों में ‘द इमिटेशन’ (मेग मारिया दजकोर्विक व तातियाना मैकडोनाल्ड), ‘इंटरस्टेलर’ (नाथन क्राउली व ग्रैरी फेटिस), ‘इंटो द वुड्स’ (डेनिस गैसनर व एना पिंनॉक) और ‘मिस्टर टर्नर'(सूजी डेविस व चार्लोट वाट्स) शामिल थी। ‘द इमिटेशन गेम’ ने सिर्फ एक पुरस्कार जीता।
रेडमाइन व जूलियन को बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस पुरस्कार : अभिनेता एडी रेडमाइन को ‘द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग’ और अभिनेत्री जूलियन मूर को फिल्म ‘स्टिल एलिस’ में शानदार अभिनय के लिए क्रमश: बेस्ट एक्टर व बेस्ट एक्ट्रेस श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। जूलियन का मुकाबला मेरियन कोटिलार्ड (टू डेज, वन नाइट), फेलिसिट जॉन्स (द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग), रोजमंड पाइक (गॉन गर्ल) और रीज विदरस्पूर (वाइल्ड) से था। रेडमाइन ने फिल्म में लोकप्रिय भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंस की भूमिका निभाई है।
साइमन्स व पेट्रीसिया भी सम्मानित : अमेरिकी अभिनेता जे.के. साइमन्स व अभिनेत्री पेट्रीसिया आर्केवेट को एकेडमी अवार्ड्स में पहली बार क्रमश: बेस्ट परफॉरमेंस बाय ऐन एक्टर(ह्विप्लैश) और एक्ट्रेस इन सपोर्टिग रोल (ब्वॉयहुड) का पुरस्कार जीता।
‘ग्लोरी’ बेस्ट ओरिजनल सांग : ‘सेल्मा’ फिल्म के गीत ‘ग्लोरी’ के लिए जॉन लेजेंड व कॉमन ने बेस्ट ओरिजनल सांग का पुरस्कार जीता। लेजेंड व कॉमन पर फिल्माए गए इस गीत के सह-लेखक चे स्मिथ हैं।
‘इदा’ बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म, भारत खाली हाथ : पोलैंड की फिल्म ‘इदा’ बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म के पुरस्कार से नवाजी गई। पॉवेल पव्लिकोव्स्की निर्देशित ‘इदा’ एक युवती की कहानी है, जो नन बनने की तैयारी कर रही है। इस श्रेणी में ‘लायर्स डाइस’ फिल्म भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी, जो पुरस्कारों की दौड़ में शॉर्टलिस्ट नहीं हो सकी।
‘ह्विप्लैश’ व ‘अमेरिकन स्निपर’ ने जीते पुरस्कार : 87वें एकेडमी अवार्ड्स में क्रैग मैन, बेन विल्किंस और थॉमस कर्ले ने अपनी फिल्म ‘ह्विप्लैश’ के लिए बेस्ट साउंड मिक्सिंग पुरस्कार जीता। ‘अमेरिकन स्निपर’ के लिए एलन रॉबर्ट मरे और बब ऐस्मन ने बेस्ट साउंड एडिटिंग का पुरस्कार जीता।
अन्तर्राष्ट्रीय
लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।
मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद4 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल9 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद10 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद7 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश6 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार