Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने पाक को दिया दिन-रात के टेस्ट मैच का प्रस्ताव

Published

on

Loading

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) से दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने का प्रस्ताव मिलने की पुष्टि की। पाकिस्तान को अगले वर्ष गर्मियों में तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए आस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है।

उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच इसी महीने कृत्रिम रोशनी में पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला जाएगा। सीए की आधिकारिक वेबसाइट पर पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सुभान अहमद के हवाले से कहा गया है, “हमें क्रिकेट आस्ट्रेलिया से अगले वर्ष ग्रीष्मकालीन सत्र में दिन-रात के टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने का प्रस्ताव मिला है।”

उन्होंने कहा, “इस मामले के पीसीबी की क्रिकेट समिति को विचारार्थ भेजा दिया गया है। सिद्धांतत: पीसीबी टेस्ट मैच के इस प्रारूप का समर्थक है और मिले प्रस्ताव के साथ नवीन सुझावों एवं प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल का इच्छुक है।” सीए ने हालांकि पीसीबी को इस तरह का कोई प्रस्ताव भेजने की पुष्टि नहीं की है। सीए के प्रवक्ता ने कहा, “हम अभी 2016-17 सत्र के लिए घरेलू कार्यक्रम तय करने की प्रारंभिक अवस्था में ही हैं। अभी हम इस मुद्दे पर ब्यौरेवार टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं।”

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट के लिए खेल की परिस्थितियों से संबंधित नियमों में संशोधन कर दिन-रात के टेस्ट मैच के लिए प्रतिभागी टीमों को आपसी सहमति से निर्णय लेने का अधिकार दे दिया है। दिन-रात के टेस्ट मैच के लिए प्रतिभागी दोनों टीमें आपसी सहमति से खेल के समय और गेंद के रंग का चयन कर सकती हैं। दिन-रात के टेस्ट मैच का शुरू से समर्थक पीसीबी 2013-14 में दुबई में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट श्रृंखला को दिन-रात के प्रारूप में खेले जाने का प्रस्ताव कर चुका है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने हालांकि तब पीसीबी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending