मुख्य समाचार
ओडिशा में 48 लाख लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ी
भुवनेश्वर, 19 जनवरी (आईएएनएस)| ओडिशा सरकार ने शनिवार को मधु बाबू पेंशन योजना (एमबीपीवाई) के तहत 48 लाख लाभार्थियों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि का ऐलान किया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यहां अमा गांव अमा विकास कार्यक्रम में इस वृद्धि की घोषणा की।
नई घोषणा के मुताबिक, पेंशनधारियों को अब 500 रुपये प्रति माह का संशोधित पेंशन मिलेगा, जबकि पहले 300 रुपये मिलती थी। वहीं, 80 साल के अधिक उम्र के लोगों को अब 700 रुपये प्रति माह का पेंशन मिलेगा, जो पहले 500 रुपये प्रति माह मिलता था।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि करीब 48 लाख लाभार्थियों में राज्य के बुर्जुग पुरुष/महिलाएं, दिव्यांग, विधवा और निराश्रित महिलाएं शामिल है। उन्हें नया पेंशन 15 फरवरी से मिलेगा।
पटनायक ने कहा, “मेरी सरकार का लक्ष्य एमबीपीवाई के तहत सभी वास्तविक लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। हाल ही में इस योजना में पांच लाख अतिरिक्त लाभार्थियों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इस योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 48 लाख हो गई है।”
नेशनल
जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे
जयपुर। जयपुर में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। जयपुर में अजमेर रोड के पास सीएनजी ट्रक और एक ट्रक की टक्कर हो गई। इसके बाद धमाका हुआ, जिससे आग लग गई। इस हादसे में 10 लोग जिंदा जल कर मर गए है। इस हादसे में 40 लोग झुलस गए है। ये हादसा इतना भीषण था कि इसमें 40 गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई। इन सभी गाड़ियों में कई लोग बैठे थे, जिन्होंने भाग कर अपने जान बचाई है।
शुक्रवार अल सुबह भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर हाईवे पर केमिकल भरे ट्रक से भिड़ंत के बाद पेट्रोल पंप के पास खड़े सीएनजी के टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई। हादसे की चपेट में रोडवेज बस, स्लीपर, कई ट्रकों सहित अन्य गाड़ियां भी आ गईं। वहीं छोटी मोटी सभी गाड़ियां मिला 40 के करीब गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। जहां हादसा हुआ वहां पर 3 पेट्रोल पंप मात्र 30 से 50 मीटर की दूरी पर हैं।
अब जली गाड़ियों को हटा कर रास्ता सुचारू करने के प्रयास तेज किया जा रहा है। वहीं एक गैस से भरे ट्रक पर लगातार पानी मार कर ठंडा किया जा रहा है। इस ट्रक से गैस लीक होने की आशंका के चलते दो दमकल गाड़ियां लगाई गई है। कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, कुंवर राष्ट्रदीप, योगेश दाधीच, अमित कुमार, सागर राणा जिला कलेक्टर, सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। जेसीबी और क्रेन की सहायता से गाड़ियों को हटाया जा रहा है।
उधर, भजनलाल शर्मा मामले की जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की उसके बाद मुख्यमंत्री तुरंत हादसे की जगह पर पहुंच कर हालात का जायज लिया अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी तरह से घायलों के इलाज में कोई भी लापरवाही ना बरती जाए तुरंत प्रभाव से चिकित्सा सुविधा सभी को उपलब्ध कराई जाए।
-
लाइफ स्टाइल11 hours ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
एक बार फिर गंदी हुई दिल्ली की हवा, AQI 450 के पार
-
मनोरंजन3 days ago
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुई “लापता लेडीज”
-
खेल-कूद3 days ago
बारिश के कारण तीसरा टेस्ट ड्रा, ट्रेविस हेड बने प्लेयर ऑफ द मैच
-
राजनीति3 days ago
संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी ने दायर किया मानहानि का केस
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अफ्रीकी देश कांगो के फिमी नदी में पलटी यात्रियों से भरी नौका, 25 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर खालिद को दी 7 दिन की अंतरिम जमानत
-
राजनीति3 days ago
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों के लिए किया संजीवनी योजना का ऐलान, जानें क्या है स्कीम में खास