Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ओडिशा : सीबीआई का 22 स्थानों पर छापा

Published

on

Loading

भुवनेश्वर| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सीशोर समूह के चिटफंड घोटाले के संबंध में ओडिशा में मंगलवार को 22 स्थानों पर छापे मारे। इस घोटाले से राज्य के हजारों निवेशक प्रभावित हुए हैं।

भुवनेश्वर में 16 स्थानों पर छापे मारे गए, जिनमें राज्यसभा सदस्य प्यारीमोहन महापात्रा का घर भी शामिल है। इसके अलावा कटक में चार स्थानों पर और बोलांगीर जिले के तितलागढ़ व सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला में एक-एक स्थान पर छापे मारे गए।

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि सीशोर समूह के निदेशकों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के मकानों व कार्यालयों पर भी छापे मारे गए हैं।

सीशोर समूह पर आरोप है कि उसने लोगों से लगभग 1,500 करोड़ रुपये डकार गए हैं, जबकि इस समूह ने ओडिशा सरकार के साथ पर्यटन, स्वास्थ्य और सहकारिता के क्षेत्रों में एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे।

कुछ सरकारी अधिकारियों सहित कई राजनीतिक हस्तियां कथित रूप से इस चिटफंड घोटाले में संलिप्त हैं।

सीबीआई भाजपा के पूर्व विधायक हितेश बगरती और बीजद के पूर्व विधायक सुबर्ण नाइक व प्रवत त्रिपाठी को पहले ही इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending