Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ओबामा ने ईरान पर नेतन्याहू के रुख की निंदा की

Published

on

Loading

वाशिंगटन| अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर जारी बातचीत के संदर्भ में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के रुख की निंदा करते हुए कहा कि यह पहले भी गलत साबित हो चुका है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है कि जबकि नेतन्याहू अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाले हैं।

ईरान के साथ हुए वर्ष 2013 के अंतरिम समझौते के संदर्भ में ओबामा ने समाचार एजेंसी रॉयटर से बातचीत में कहा, “नेतन्याहू ने हर तरह के दावे किए। उन्होंने इसे खतरनाक समझौता बताया, उनके अनुसार इससे ईरान को 50 अरब डॉलर की राहत मिलेगी, उनका यह भी कहना था कि ईरान समझौते का अनुपालन नहीं करेगा। लेकिन इनमें से कोई भी सही साबित नहीं हुआ।”

नेतन्याहू प्रतिनिधि सभा में विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष जॉन बोएनर के आमंत्रण पर वाशिंगटन आए हैं। बोएनर ने व्हाइट हाउस की आपत्ति के बावजूद उन्हें यह निमंत्रण दिया था।

व्हाइट हाउस ने इजरायल के चुनाव से दो सप्ताह पूर्व ओबामा के नेतनयाहू से न मिलने के फैसले का यह कहकर बचाव किया कि वह यह नहीं दर्शाना चाहते कि वह किसी के पक्ष में हैं।

नेतनयाहू ने इस बीच अमेरिका-इजरायल संबंधों को मजबूत करने की बात दोहराते हुए कहा कि मौजूदा मतभेदों के बावजूद दोनों देशों के संबंधों में मजबूती बनी रहेगी। उन्होंने अमेरिकन इजरायल पब्लिक अफेयर्स कमेटी के वार्षिक नीति सम्मेलन में कहा, “मेरे भाषणा का उद्देश्य ओबामा या उनके कार्यालय का अनादर करना नहीं है। मैं दोनों का सम्मान करता हूं।”

उन्होंने कहा, “मौजूदा मतभेदों के बावजूद हमारी मित्रता भविष्य में और मजबूत होगी, क्योंकि हमारे सपने एक हैं। दोनों देशों को जोड़ने वाले हमारे सिद्धांत हमें अलग करने वाले मतभेदों से कहीं ज्यादा मजबूत हैं।”

नेतन्याहू ने ईरान परमाणु वार्ता को लेकर राजनीति करने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मंगलवार को कांग्रेस में दिए जाने वाले उनके भाषण का उद्देश्य अमेरिका को जबरन इस विवाद में शामिल करना नहीं है, बल्कि यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वह ईरान को लेकर सतर्क करें।

बकौल नेतन्याहू, ईरान ने इजरायल को समाप्त करने की ठानी है और यदि वह परमाणु हथियार बनाने में सफल हो जाता है तो वह अपने इस उद्देश्य में सफल हो सकता है।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending