Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

ओबामा ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, कहा- गांधी की आत्मा भारत में आज भी जिंदा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। ओबामा ने समाधि के चारों ओर परिक्रमा की और वहां कुछ समय मौन खड़े रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राजघाट स्थित महात्मा गांधी के समाधि स्थल के आगंतुक पुस्तिका में यह भी लिखा, “डॉ.मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने जो कहा था, वह आज भी सही है कि गांधी की आत्मा भारत में आज भी जिंदा है। यह दुनिया को बहुत बड़ा तोहफा है। सभी देश और लोग इसी तरह उनके प्रेम और शांति की भावना के साथ रहें।”

ओबामा ने समाधि पर एक विशाल पुष्पचक्र चढ़ाया और अपनी पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद ओबामा ने एक पीपल का पौधा भी वहां लगाया। यहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अर्धप्रतिमा, चरखा, खादी से निर्मित एक स्मारक पत्र, जिसपर सात सामाजिक बुराइयां छपी हुई थीं, प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त गांधी की आत्मकथा ‘द स्टोरी ऑफ माई एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रथ’ भी भेंट की गई। राजघाट समाधि के सचिव रजनीश कुमार ने बताया, “हमने उन्हें गांधी की अर्धप्रतिमा, खादी का स्मारक पत्र (जिसपर सात सामाजिक बुराइयां छपी हुई हैं), तीन पुस्तकें-गांधी की आत्मकथा सहित ‘माइंड ऑफ महात्मा गांधी’ और ‘महात्मा गांधी 100 ईयर्स’ भेंट की।”

नेशनल

राजधानी दिल्ली में सनकी कार चालक की करतूत, बोनट पर लटकाकर पुलिसकर्मियों को घसीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कार सवार द्वारा दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को रौंदने का मामला सामने आया है। घटना दो नवंबर की है जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। कार ड्राइवर ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर बोनट पर लटकाकर भागने का प्रयास किया।

दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों में एक एएसआई और दूसरा हेड कॉन्स्टेबल है। ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान जय भगवान के रूप में हुई है, जो वसंत कुंज का निवासी है।

एएसआई ने शिकायत में बताया कि वे और हेड कॉन्सटेबल मोबाइल प्रोक्यूशन चालान कर रहे थे। तभी एक कार ने सिग्नल तोड़ा, जिसपर शैलेश ने कार चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने कार भगाई और बोनट पर दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कई मीटर तक घसीटा। एफआईआर में हत्या का प्रयास और सरकारी कर्तव्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।

 

 

Continue Reading

Trending