पंजाब
ओलंपिक में मेडल जीतने वाले हॉकी खिलाड़ियों को सीएम भगवंत मान ने दिए 1-1 करोड़ रु
चंडीगढ़।पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले प्रदेश के 19 खिलाड़ियों को सम्मानित किया. ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम के आठ खिलाड़ियों को सीएम मान ने एक-एक करोड़ रुपये दिए. इसले अलावा ओलंपिक में भाग लेने वाले पंजाब के 11 खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये दिए गए. इस दौरान सीएम मान ने कहा कि हॉकी टीम के चार खिलाड़ी पंजाब पुलिस में है. इन खिलाड़ियों को प्रमोशन भी दिया जाएगा. हॉकी टीम के खिलाड़ियों को नशे के खिलाफ ब्रांड एंबेसडर भी बनाया जाएगा
सीएम मान ने आगे कहा कि हॉकी खिलाड़ियों को ब्रांड एंबेसडर बनकर युवाओं को नशा छोड़ने का संदेश देंगे. उन्हें समझाएंगे कि नशा छोड़ो और खेलों की तरफ रुख करों. मेडल लाने पर उन्हें सरकार नौकरी भी दी जाएगी. ब्रांड एंबेसडर की स्ट्रगल कहानियों को लोगों के साथ शेयर किया जाएगा. क्योंकि सोने की दुकान में गहने तो सबको अच्छे लगते है लेकिन वो भट्टी से निकले कैसे हैं उसे कोई नहीं जानता
पंजाब
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
चंडीगढ़। पंजाब में 20 नवंबर को होने जा रहे उपचुनावों से पहले सरकार और विपक्ष के नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को गिद्दड़बाहा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को भी निशाने पर लिया।
सीएम मान ने दोनों नेताओं पर कुल मिलाकर 29 सालों तक गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के दौरान ‘कुछ नहीं करने’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पारंपरिक पार्टियों के नेताओं ने क्षेत्र के लोगों को बार-बार धोखा दिया है।
गिद्दड़बाहा से आम आदमी पार्टी यानी कि AAP के उम्मीदवार हरदीप सिंह ‘डिम्पी’ ढिल्लों के लिए प्रचार करते हुए मान ने कहा कि मनप्रीत बादल और राजा वडिंग ने 29 साल तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों के लिए ‘कुछ नहीं किया।’
भगवंत मान ने दावा किया कि गिद्दड़बाहा के लोगों को आसानी से बहकाया नहीं जा सकता क्योंकि वे जानते हैं कि पारंपरिक पार्टियों के नेताओं ने उन्हें बार-बार धोखा दिया है। मतदाताओं से ढिल्लों को चुनावों में जीत दिलाने की अपील करते हुए मान ने कहा कि गिद्दड़बाहा के लोगों के पास अब एक ऐसा उम्मीदवार चुनने का मौका है जो उनका अपना है।
-
नेशनल8 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल9 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल7 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
उत्तर प्रदेश4 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी