Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कटक टी-20 उपद्रव की जांच के आदेश

Published

on

Loading

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को एक शीर्ष अधिकारी को बाराबती स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए दूसरे टी-20 मैच के दौरान दर्शकों द्वारा किए गए उपद्रव की जांच का आदेश दिया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को बाराबती स्टेडियम में हुए मैच के दौरान दूसरी पारी के दौरान दर्शकों ने मैदान पर पानी की बोतलें फेंकनी शुरू कर दी थीं, जिससे दो बार खेल रोकना पड़ा था।

यह मैच भारत छह विकेट से हार गया था। घटना से खिन्न मुख्यमंत्री ने गृह सचिव असित कुमार त्रिपाठी को मामले की जांच कर एक महीने के भीतर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। स्टेडियम के अंदर दर्शकों को बोतलें ले जाए जाने की इजाजत कैसे मिली इसकी समीक्षा के लिए हुई बैठक की अध्यक्षता खुद नवीन पटनायक ने की।

नवीन ने ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) और पुलिस को भी फटकार लगाई और भविष्य में ऐसी शर्मनाक घटना दोबारा न घटित होने के लिए चेताया। नवीन ने ट्वीट किया, “बाराबती स्टेडियम में सोमवार को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हूं। ओसीए और पुलिस को भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के हिदायत दी है। गृह सचिव को जांच के लिए कहा है।”

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending