मुख्य समाचार
‘कपड़ों से तुम्हारा चरित्र नहीं बन सकता’
अमिताभ बच्चन ने लिखा अपनी नातिन व पोती के नाम खुला पत्र
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक और सुपरस्टार ऑफ द मिलेनियम अमिताभ बच्चन के चाहने वालों में कई जेनेरेशन के लोग शामिल हैं। उनके धीर-गंभीर व्यवहार के कारण देश-विदेश में लोग उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हैं एवं काफी हद तक उन पर अमल भी करते हैं। बिगबी ने आज अपनी पोती आराध्या और नातिन नव्या नवेली के नाम एक खुला पत्र लिखा है जो महिलाओं पर किए जाने वाले बेवजह के रोक-टोक व पाबंदी के प्रति उनकी खिन्नता को दर्शाता है। पत्र में उन्होंने अपनी दोनों ग्रैंड डाटर्स को अपने तरीके से जीवन जीने के लिए प्रेरित किया है। यह पत्र सिर्फ अमिताभ बच्चन की ग्रैंड डाटर्स के लिए ही नहीं बल्कि देश की हर बेटी के लिए एक संदेश है।
मेरी प्रिय नव्या व आराध्या,
तुम दोनों के नाजुक कंधों पर अपने खानदान व विरासत के मान सम्मान का भार है। आराध्या तुमको अपने परदादाजी हरिवंश राय बच्चन व नव्या तुमको अपने परदादाजी एचपी नंदा का सम्मान आगे बढाना है। तुम दोनो के दादाजी ने तुमको समाज में नाम, सम्मान व अतिविशिष्ट स्थान दिया है। तुम दोनो नंदा या बच्चन हो सकती हो परंतु तुम दोनों कयोंकि लड़कियां हो इसलिए लोग व समाज तुम पर अपनी सोच थोपने का प्रयास करेंगे। समाज व लोग तुम पर अपनी बंदिशें लगाने का प्रयास करेंगे। लोग तुमको यह बताने का प्रयास करेंगे कि तुम क्या कपड़े पहनो, किस प्रकार का आचरण करो, किससे मिलो व कहां जाओ।
बावजूद इसके कि तुम्हारे नाम के साथ बच्चन या नंदा जुड़ा हुआ है, नव्या और आराध्या तुमको वो सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जो इस समाज में एक स्त्री को करना पड़ता है। लोगों की मानसिकता से प्रभावित होकर अपने जीवन के निर्णय मत लेना। तुम अपने निर्णय अपनी सोच व बुद्धिनुसार ही लेना। लोगों की इस बात से कतई प्रभावित मत होना कि तुम्हारे कपड़े तुम्हारा चरित्र बना सकते हैं।
किसी के भी प्रभाव में आकर मित्रता मत करना। तुम्हारे मित्र तुमको स्वयं चयनित करने हैं। विवाह भी तुम सिर्फ तब करना जब तुम विवाह करना चाहो। लोग बहुत सी बातें करेंगे। बहुत कुछ बुरा भी कहेंगे परंतु इसका अर्थ यह नहीं है कि तुमको सबकी बात सुननी ही है। कभी भी इस बात की परवाह मत करना कि लोग क्या कहेंगे।
अपने जीवन में अंततः तुमको स्वयं ही अपने निर्णय के परिणाम झेलने होंगे अतः अपने जीवन के निर्णय किसी और को मत लेने देना। नव्या तुम्हारा नाम सा तुमसे जुड़े खानदान का नाम तुमको उन परेशानियों से नहीं बचा पाएगा जो एक लड़की को झेलनी पड़ती हैं.
आराध्या तब तक तुम यह सब देखने समझने लायक होगी, हो सकता है मैं न रहूं परंतु जो बातें मैं आज कह रहा हूं वो तब भी उतनी ही सच होंगी।
बहुत कठिन है, कठिन है इस संसार में स्त्री होना, मगर मुझे विश्वास है कि तुम्हारी जैसी स्त्री ही कुछ परिवर्तन ला सकती है। मुझे पता है कि यह सरल नहीं अपनी सीमाएं स्वंय निर्धारित करना, अपने निर्णय स्वयं लेना, लोगों की परवाह न करना कठिन है परंतु तुम यह कर सकती हो। एक मिसाल बन सकती हो सबके लिए।
यही करो और तुम वह सब कुछ कर सकोगी जो मैं अपने जीवन में नहीं कर पाया। यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी कि मैं अमिताभ बच्चन की तरह नहीं परंतु तुम्हारे दादाजी की तरह जाना जाऊं।
मेरे प्रेम के साथ
तुम्हारे दादाजी, नानाजी
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह