नेशनल
कपिल का खुलासा, जैन ने केजरीवाल के रिश्तेदार के लिए कराया करोड़ों का जमीन सौदा
नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को दावा किया कि उनसे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने खुद कहा था कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साढ़ू के लिए दिल्ली के छतरपुर इलाके में ’50 करोड़ रुपये की जमीन का सौदा’ करा रहे हैं। साथ ही उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर दिल्ली नगर निगम चुनाव लडऩे के लिए उम्मीदवारों से पैसे लेने का भी आरोप लगाया।
आप नेता संजय सिंह द्वारा भाजपा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर काम करने के आरोपों पर पलटवार करते हुए मिश्रा ने कहा, “पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को आप इसी तरह के तमगे से नवाजती है।”
मिश्रा ने कहा, “सत्येंद्र जैन ने मुझसे खुद कहा कि उन्होंने केजरीवाल के साढ़ू के लिए छतरपुर (दक्षिण दिल्ली) में 50 करोड़ रुपये का जमीन का सौदा कराया। जमीन का सौदा बंसल परिवार के लिए किया गया।”
संजय सिंह ने दिन में इससे पहले उस जमीन के सौदे का विवरण मांगा था, जिसका जिक्र मिश्रा ने रविवार को किया था। मिश्रा ने कहा कि वह मंगलवार सुबह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय जाएंगे और अपने आरोपों के समर्थन में जांच एजेंसी को सबूत देंगे और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।
उन्होंने दावा किया कि सोमवार शाम आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के दौरान उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाएगा और कहा कि वह इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
मिश्रा ने कहा कि वह हमेशा भाजपा की नीतियों तथा भाजपा सरकार के मुखर विरोधी रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा, “मैं कभी भाजपा में नहीं जाऊंगा।” उन्होंने अपने विरोधियों से एक भी सबूत पेश करने के लिए कहा, जो यह दर्शाता हो कि उनकी भाजपा के साथ सांठ-गांठ है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली में नगर निगम चुनाव लडऩे के लिए उम्मीदवारों से पैसे लिए गए। उन्होंने लेट्सक्लीनएएपी एट जीमेल डॉट कॉम नामक ई-मेल आईडी लॉन्च किया और लोगों से ‘आप में व्याप्त भ्रष्टाचार’ को सामने लाने के लिए ‘सबूत’ भेजने की अपील की।
उत्तर प्रदेश
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।
इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।
दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब
दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद12 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट12 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में