मनोरंजन
कपिल की ‘बुआ’ ने बनाई शो से दूरी, ‘दुश्मनों’ के गैंग में हुईं शामिल
मुंबई। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का साथ एक-एक करके उनके सहयोगी कलाकार छोड़ते जा रहे हैं। उनके शो में काम करने वाली उपासना सिंह भी अब उनसे दूरी बना चुकी हैं। जो कि कपिल के शो पर बुआ बनकर लोगों को हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर करती रही हैं। यही नहीं उन्होंने कपिल के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी माने जाने वाले एक और कॉमेडियन कृष्णा के कैम्प में भी शामिल होने का निर्णय ले लिया है।
बता दें उपासना सिंह इस शो का हिस्सा शुरू से ही रही हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों वो शो से नदारद चल थीं। अब खुद उपासना ने बताया है कि कपिल के शो पर काम करके मैं खुश नहीं थी, वहां मेरा दिल नहीं लग रहा था।
खबरों के मुताबिक उपासना अब कपिल के चिर-प्रतिद्वंदी माने जाने वाले एक्टर/कॉमेडियन कृष्णा के नए शो ‘द ड्रामा कंपनी’ का हिस्सा बनने जा रही हैं। इस बात की पुष्टि खुद उपासना सिंह ने की. उन्होंने कहा कि, ‘मैं ‘ड्रामा कंपनी’ में बतौर गेस्ट आर्टिस्ट ही रहूंगी।’
बता दें उपासना सिंह ने रविवार को ‘द ड्रामा कंपनी’ के लिए पहला शूट भी किया। उपासना के मुताबिक, ‘मैं इस शो में मेरा कैरक्टर कृष्णा की बेटी का होगा, जिसमें कृष्णा भी खुद फीमेल अवतार में दिखेंगे’।
उन्होंने कहा कि कपिल के शो पर हमारे कैरक्टर पर कोई काम ही नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते मैं और कॉमेडियन परेश अपने ट्रैक से खुश नहीं थे। यही वजह है की आज मैं कपिल के शो का हिस्सा नहीं हूँ।
उपासना सिंह ने कहा कि जब भी शो की लोकप्रियता घटती है मुझे बड़ा बुरा लगता है, जोकि कभी नंबर वन शो हुआ करता था। बता दें ने सुनील और कपिल के रिश्ते पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
बता दें कि कपिल से लड़ाई के चलते सुनील ग्रोवर (मशहूर गुलाटी) और चन्दन प्रभाकर (चंदू चाय वाला) ने भी उनका शो छोड़ दिया था। हालांकि बाद में चन्दन प्रभाकर वापस शो में लौट आए।
मनोरंजन
मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन
मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।
चार महीने में ही हो गया था तलाक
सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद12 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा