Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कपिल ने केजरीवाल पर फोड़ा एक और बम, बोले- ‘आप’ में हवाला का पैसा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से बाहर किए गए विधायक कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक और गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने चार कंपनियों की रसीद जारी करते हुए दावा किया कि आम आदमी पार्टी में हवाला कंपनियों का पैसा लगा हुआ है।

कपिल मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक प्रेजेंटेशन दिखाई। उसमें उन्होंने दिखाया कि एक साथ रात को 12 बजे चार कंपनियों ने 50 लाख रुपये भेजे। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में जिस लेटर हेड बनाया है, वह लेटर हेड नकली है। जो कि घर में बैठकर बनाए गए हैं। उन्होंने दिखाया कि दो कंपनियों के लेटर हेड में मुकेश कुमार के साइन हैं, और दो लेटर हेड में दो में साइन नहीं हैं। कपिल का आरोप है कि आप ने फर्जी कंपनियों से चंदा लिया।

ेकपिल मिश्रा ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर गलत वीडियो चलाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक आईआरएस अफसर रहे हैं, इसलिए उन्हें पता है कि क्या काम कैसे करना है। मिश्रा ने चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो वह आयकर विभाग को जानकारी दें। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा वैट चोरी करने वाली कंपनियों ठेका दिया गया। यह कंपनी मुकेश की है।

कपिल मिश्रा ने कहा कि मैंने एक हफ्ते पहले आम आदमी पार्टी से सवाल पूछे थे और अभी तक किसी ने कोई जवाब नहीं दिया है। केजरीवाल इस सवालों पर इस तरह चुप हैं जैसे कि उनके मुंह दही जमी हुई हो।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending