Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कपिल मिश्रा को आप विधायकों ने विधानसभा में घेरकर पीटा

Published

on

कपिल मिश्रा, आप, विधानसभा, पीटा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को कहा कि आप विधायकों ने उन पर विधानसभा में हमला किया। बागी तेवर अख्तियार करने के बाद मिश्रा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के अरोप लगाए हैं।

कपिल मिश्रा, आप, विधानसभा, पीटा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

आप विधायकों ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में कपिल मिश्रा के साथ हाथापाई की और उनको घेरकर गला दबाने की कोशिश की गई। अपने ऊपर हुए हमले को लेकर कपिल मिश्रा ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जिम्मेदार ठहराया है।

मिश्रा ने डिप्टी सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिसोदिया के इशारे पर उनके साथ मारपीट की गई है। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि दर्जन भर विधायक कपिल मिश्रा को पकड़ कर पीट रहे हैं। हंगामे के बाद कपिल मिश्रा को मार्शलों ने सदन से बाहर किया।

टीवी रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि आप के विधायकों ने मुझे लात और घूंसों मारा-पीटा। मारपीट करने वालों में मदन लाल, जरनैल सिंह शामिल थे। मिश्रा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इशारे पर आप विधायकों ने मुझे पीटा है। साथ ही कपिल ने कहा कि जब आप विधायक मुझे पीट रहे थे तो केजरीवाल और सत्येंद्र जैन सदन में हंस रहे थे।

सदन से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि ”मैंने अरविंद केजरीवाल के भ्रष्‍टाचार के खिलाफ दिल्‍ली विधानसभा के स्‍पीकर को पत्र लिखा था। मुझे सदन में बोलने नहीं दिया, इसलिए मैंने रामलीला मैदान पर एक विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की। मैं इंतजार कर रहा था कि मुझे बोलने का मौका मिलेगा। सीट से आगे बढ़ते ही चार या पांच विधायकों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी।

प्रादेशिक

5 करोड़ दो या फिर मंदिर जाकर माफी मांगों, सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज आया है। मैसेज में कहा गया है कि 5 करोड़ की रंगदारी दो या फिर मंदिर में जाकर माफी मांगों,नहीं तो जान से मार देंगे। यह धमकी गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई है। धमकी देने वाले ने दावा किया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।

धमकी में कहा गया, “अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर (बिश्नोई समाज के मंदिर) में जाकर माफी मांगनी होगी। या 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे। हमारा गैंग अभी भी एक्टिव है।”फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सलमान खान को कई धमकी मिली है। बांद्रा से 56 साल के आजम मोहम्मद मुस्तफा को सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजने के आरोप में पकड़ा गया था। वर्ली पुलिस ने एक गुमनाम धमकी मिलने के बाद मामला दर्ज किया था। इसमें एक्टर की जान को खतरे में डालने की चेतावनी के साथ 2 करोड़ रुपए की मांग की गई थी।

Continue Reading

Trending