Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कप्तानी के दबाव का नहीं पड़ेगा असर : होल्डर

Published

on

वेस्टइंडीज-क्रिकेट-टीम,जेसन-होल्डर,आईसीसी-विश्व-कप,अंतर्राष्ट्रीय-क्रिकेट,दक्षिण-अफ्रीका,युवा-कप्तान,वेस्टइंडीज,उपकप्तान,ड्वायन-ब्रावो

Loading

सिडनी | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने इस बात से इंकार किया है कि आईसीसी विश्व कप 2015 के दौरान कप्तानी का बोझ उनके प्रदर्शन पर असर डालेगा। समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार दो साल पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले 23 वर्षीय होल्डर को पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। साथ ही विश्व कप के लिए भी उन्हें टीम की कमान सौंपी गई।

होल्डर ने कहा, यह मेरे लिए बड़ी बात है। मैं 23 साल का हूं और सबसे युवा कप्तान भी। निश्चित रूप से विश्व कप में टीम का अच्छा प्रदर्शन मेरे लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। मैंने पहले भी टीमों का नेतृत्व किया है। वेस्टइंडीज के अंडर-19 टीम का मैं कप्तान था और वेस्टइंडीज-ए टीम का उपकप्तान भी रह चुका हूं। ऐसे में यह मेरे लिए कोई नया काम नहीं है। गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में कैरेबियाई टीम द्वारा भारत दौरा बीच में रद्द किए जाने के बाद पैदा हुई स्थितियों के बीच ड्वायन ब्रावो की जगह होल्डर को कप्तानी सौंपी गई।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending