Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

कबीर खान जेपी दत्ता जैसे : सैफ

Published

on

Loading

मुंबई। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि देश के दुर्गम इलाकों की तस्वीरें कैमरे में कैद करने के मामले में निर्देशक कबीर खान और अनुभवी निर्देशक जे. पी. दत्ता एक जैसे हैं। सैफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘फैंटम’ के प्रचार के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, “कबीर खान, जे. पी. दत्ता साहब जैसे हैं। मुझे लगता है कि यहां दूसरा कोई निर्देशक भारत के दुर्गम क्षेत्रों को बड़े पर्दे पर नहीं दिखा सकता। कबीर ने जिस तरीके से हिमालय की वादियों और दुर्गम इलाकों को कैमरे में कैद किया है, वह बेहद शानदार है, क्योंकि वे इन जगहों से अच्छी तरह परिचित हैं और इन स्थानों में उनकी काफी दिलचस्पी भी है।”

जे. पी. दत्ता को ‘बॉर्डर’, ‘रिफ्यूजी’ और ‘एलओसी कारगिल’ जैसी युद्ध प्रधान फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। कबीर भी आतंकवाद, सीमा, युद्ध, ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘न्यूयार्क’, ‘काबुल एक्सप्रेस’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

कबीर के निर्देशन में बनी ‘फैंटम’ भी सीमा पार आतंकवाद और मार-धाड़ वाली फिल्म है, जिसमें सैफ ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म 28 अगस्त को रिलीज हो रही है।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending