Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

कमियां हमें खूबसूरत बनाती हैं : ऋतिक

Published

on

Loading

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन का कहना है कि लोग अगर अपनी कमियों में खूबसूरती तलाश लें और अपनी कमजोरियों को ताकत बना लें, तो जिंदगी और खूबसूरत हो जाएगी। ऋतिक को हाल में ब्रिटेन के सप्ताहिक समाचारपत्र ‘ईस्टर्न आई’ ने सर्वाधिक आकर्षक एशियाई पुरुष चुना है।

ऋतिक ने अपने आधिकारिक फेसबुक पर लिखा, “मैं खुशकिस्मत हूं। सिर्फ इसलिए नहीं, क्योंकि मैं सबसे आकर्षक पुरुष नामित किया गया हूं, बल्कि इसलिए क्योंकि मुझे अहसास हुआ कि ईश्वर ने एक कुरूपता मुझे और अन्य लोगों को यह याद दिलाने के लिए दी है कि हमारी कमियां हमें कितना खूबसूरत बनाती हैं।”

ऋतिक ने अपनी बात समझाने के लिए अपने हाथ के दोहरे अंगूठे की एक फोटो भी पोस्ट की।

40 वर्षीय ऋतिक ने लिखा, “स्कूल के दिनों में मेरा अंगूठा लोगों की नफरत की वजह हुआ करता था। आज मैं इसे आप जैसे लाखों लोगों को पोस्ट कर रहा हूं, जो बिल्कुल मेरे जैसे हो। दिलकश कमी। इस खूबसूरत जिंदगी के लिए आपका धन्यवाद प्रभु। अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाओ। गौरवान्वित रहो। मेरा यकीन करिए आप सुंदर हैं।”

ऋतिक को ’50 सेक्सिएस्ट एशियन मैन इन द वर्ल्ड’ की सूची में सर्वश्रेष्ठ चुना गया है।

मनोरंजन

‘स्प्लिट्सविला’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में काम कर चुके 35 साल के एक्टर का निधन, सुसाइड का अंदेशा

Published

on

Loading

मुंबई। रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और सब टीवी के शो ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर नितिन चौहान की मौत हो गई है। महज 35 साल की उम्र में अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उनकी मौत कैसे हुई है।

उनके निधन पर टीवी एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें नितिन संग एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- “रेस्ट इन पीस, माई डियर, मैं वास्तव में ये जानकर हैरान और दुखी हूं। काश तुम्हारे पास सभी परेशानियों का सामना करने की ताकत होती… काश तुम अपने शरीर की तरह मेंटली भी उतने ही मजबूत होते।” विभूति ठाकुर की इस पोस्ट ने नितिन के सुसाइड करने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि नितिन के पिता अपने बेटे का शव लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। नितिन चौहान को ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 5’, ‘दादागिरी 2’ और ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे शो के लिए जाना जाता था। 35 की कम उम्र में अचानक उनका दुनिया से चले जाना, उनके दोस्तों और फैंस से बर्दाश्त नहीं हो रहा है। नितिन चौहान को उनके को-स्टार्स सुदीप साहिर और विभूति ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है।

Continue Reading

Trending