खेल-कूद
कराटे ओलम्पिया में नजर होगी यूपी के खिलाड़ियों पर
शिवानी पब्लिक स्कूल में एक से तीन दिसंबर तक होगा आयोजन
यूपी के खिलाड़ियों के अलावा नेपाल व भूटान की टीमें भी लेंगी भाग
चैंपियनशिप की चमचमाती ट्राफी का भी हुआ अनावरण
लखनऊ। आगामी टोक्यो ओलंपिक में जापानी मार्शल आर्ट के अनूठे खेल को जगह मिली है। इसको देखते हुए शिवानी पब्लिक स्कूल व कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी (काएयूपी) के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कराटे चैंपियनशिप कराटे ओलम्पिया-2017 का आयोजन आगामी एक से तीन दिसम्बर तक किया जा रहा है।कराटे ओलंपिया के आयोजन सचिव सुधीर दुबे के अनुसार शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में होने वाली यह चैंपियनशिप इस मायने में अनूठी होगी कि इसमें 82 श्रेणियों के पदक विजेताओं के बीच पांच लाख रुपए की ईनामी राशि बांटी जाएगी। राज्य स्तर की इस चैंपियनशिप में यूपी के खिलाड़ी भाग लेंगे लेकिन इसके साथ में आमंत्रण इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप भी होंगी। आमंत्रण इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में भूटान और नेपाल के कराटे प्लेयर्स हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले शिवानी पब्लिक स्कूल ने जिला स्तर की प्राइजमनी कराटे प्रतियोगिता कराई थी जिसमें प्रतिभागियों के मध्य दो लाख की नगद पुरस्कार राशि बांटी गई थी।
कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव जसपाल सिंह ने इस अवसर पर बताया कि यह चैंपियनशिप ओपन श्रेणी में आयोजित होगी जिसमें यूपी के विभिन्न जिलों से लगभग 1000 खिलाड़ी भाग लेंगे। चैंपियनशिप में नेपाल व भूटान के खिलाड़ियों को सेमीफाइनल मुकाबलों से सीधे प्रवेश दिया जाएगा।
कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के प्रेसिडेंट टीपी हवेलिया ने बताया कि कराटे आगामी टोक्यो ओलंपिक में शामिल है। इसको देखते हुए इस प्राइजमनी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यहां प्राइजमनी इसलिए रखी जा रही है ताकि प्लेयर्स को इससे प्रोत्साहन मिले और नए खिलाड़ी भी कराटे सीखें ताकि हमे आगामी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए बेहतर खिलाड़ी तैयार करने के लिए नई प्रतिभाएं मिल जाएंगी।
आयोजन सचिव सुधीर दुबे के अनुसार चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेताओं को 5000 रूपए नगद, स्काई बैग, नाइक कैप व मग भी दिया जाएगा। रजत पदक विजेताओ के मध्य 2500 रूपए नगद व व नाइक कैप का पुरस्कार मिलेगा। कांस्य पदक विजेताओं को 1000 रूपए नगद व नाइक कैप का पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप के आउटडोर मीडिया पार्टनर ग्लोबस आउटडोर एडवरटाइजिंग व रेडियो पार्टनर 94.3 बिग एफएम होंगे। चैंपियनशिप का प्रायोजन कीर्ति प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड, एर्गो टेक फर्नीचर व इंटीरियर, युवा आवाज, क्वालिटी अगरबत्ती व नमकीन, टेक मेक इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलाजी, सत्या कंसट्रक्शन, सत्यभामा कॉलेज ऑफ एजुकेशन व सत्यभामा कॉलेज ऑफ आईटीआई कर रहे है। इस अवसर पर कराटे ओलम्पिया की चमचमाती ट्राफी का अनावरण भी किया गया।
चैंपियनशिप का उद्घाटन एक दिसम्बर को प्रातः 10:00 बजे मुख्य अतिथि माननीय श्री नवीन चन्द्र पाण्डेय (उप महाप्रबंधक ओरियन्टल बैक ऑफ कॉमर्स, लखनऊ) के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। वहीं तीन दिसम्बर को शाम छह बजे होने वाले समापन समारोह में मुख्य अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह व विशिष्ट अतिथि यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पांडेय विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ