प्रादेशिक
कलाम व्यक्ति नहीं एक सोच है-सोढा
लखनऊ। मिशाइल मैन के नाम से दुनिया में विख्यात पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय अब्दुल कलाम के जन्मदिवस के एक दिन पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के एजुकेशन विभाग ने Kalam’s Dream for 2020 सेमीनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कलाम के जीवन और उनकी सोच के बारे में चर्चा की गई।इस मौके पर कई हस्तियों ने शिरकत करते हुए अपने वक्तव्य रखे। सेमीनार में पदमश्री के खिताब से नवाज़े जा चुके प्रोफ़ेसर एम एस सोढा ने कलाम साहब के बारे में कई बातें बताई। सोढा ने कहा की कलाम साहब कहा करते थे की रात को देखे गए स्वप्न को दिन में पूरा करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा की व्यक्ति के लिए किसी उपलब्धि के लिए विख्यात होना बड़ी बात है। और कलाम तो पूरी दुनिया में मिशाइल मैन के नाम से प्रशिद्ध थे। हालांकि कलाम साहब के विजन 2020 क्रियान्वन में अब कुछ कमी जरूर हो रही है जिसे पूरा करना चाहिए।
सेमीनार में समाज़वादी पार्टी की माइनॉरिटी विंग के चेयरमैन डॉ फ़िदा हुसैन अंसारी ने कहा की अगर सही सोच और पढने की लगन है तो हम ऊँचे से ऊँचा मुकाम हासिल कर सकते है।अब्दुल कलाम साहब हमारे आदर्श हैं।कलाम जैसे बहुत कम लोग ही पैदा हुए हैं जो बच्चों के दिलों पर राज़ करते हैं।
वहीं आर एस एस के प्रचारक महिराज ध्वज सिंह ने कहा की कलाम हमारे देश के रत्न थे।कलाम साहब अपनी सेलरी और पेंशन बच्चों पर खर्च कर देते थे।कलाम बचपन से ही प्रतिभाशाली थे।उनके जीवन में निराशा भी आई आत्महत्या तक की सोच मन में उपजी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उनका जीवन बहुत सादगी भरा था राष्ट्रपति होते हुए भी वो बहुत ही शालीनता से रहते थे।वो सेकुलर मुसलमान नहीं सच्चे मुसलमान थे।मिशाइल के प्रयोग के समय लखनऊ के कई छोटी सोच वाले उनके लिए बददुआ कर रहे थे।कलाम साहब भारत का सूर्योदय थे।अगर हमें देश को ऊपर लेकर जाना है तो कलाम साहब के जीवन को अपने जीवन में उतारना होगा।
फादर डीशूज़ा ने कहा की अब्दुल कलाम साहब उनकी मेहनत के बल पर कई एवार्ड से सम्मानित किया गया। वो एक अच्छे इंसान थे।उनका शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में दिया गया योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। he is the man of massage…..
कार्यक्रम की आयोजक निधिबाला ने कहा की कलाम एक सोच है। कल स्वर्गीय अब्दुल कलाम जन्मदिन है जिसे की यूथ फेस्टिव के रूप में मनाया जाता है यही वजह रही की आज एक दिन पहले ये सेमीनार रखा गया जिससे की युवाओं को उनके बारे में काफी कुछ बताया जा सके।इस कार्यक्रम में आज की खबर ने मीडिया पार्टनर के तौर पर हिस्सा लिया।
प्रादेशिक
विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन
नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।
80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन
अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।
कितने रुपये की पेशन मिलती है?
अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका