Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कल्पना पर आधारित थे शुरुआती गाने : टेलर

Published

on

लॉस एंजेलिस,गायिका टेलर स्विफ्ट, प्रेम की काल्पनिक,मानसिक

Loading

लॉस एंजेलिस | गायिका टेलर स्विफ्ट का कहना है कि उनके अधिकतर शुरुआती गाने व्यक्तिगत अनुभव के बजाय प्रेम की काल्पनिक समझ पर आधारित थे। स्विफ्ट ने बताया, “ये सब मेरी कल्पना पर आधारित थे, जिसमें मैं सोचती थी कि इसे कैसा होना चाहिए। वे गाने फिल्मों, किताबों, गानों और साहित्य की उन बातों पर आधारित थे, जिनमें हमें बताया जाता है कि प्रेम संबंध आपके साथ होने वाली सबसे अद्भुत चीज है।”

उन्होंने आगे कहा, “फिर मुझे प्यार हुआ और उसमें मेरे हाथ निराशा लगी। मुझे लगा कि वास्तविक जीवन में वैसा नहीं होता जैसा फिल्मी या किताबी दुनिया में होता है।” उन्होंने कहा, “अब यह तथ्य समझ में आ गया है कि जब आप आसक्ति की स्थिति में होते हैं आप सोचते हैं कि वह व्यक्ति संपूर्ण है। किस्मत से अगर उसके साथ प्रेमसंबंध बन जाता है, तो आप पाते हैं वह व्यक्ति संपूर्ण नहीं है, लेकिन फिर भी आप उन्हें हर दिन देखना चाहते हैं।” उन्होंने दिल टूटने के दुखद अनुभव भी बताए। उन्होंने प्रेम में असफलता को लेकर कहा, “यह एक मानसिक, शारीरिक और भावुक दर्द है।”

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending