Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कश्मीरी पंडितों के लिए अलग टाउनशिप नहीं : मुफ्ती

Published

on

Loading

जम्मू| जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने गुरुवार को कश्मीर घाटी में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से टाउनशिप बनाने के प्रस्ताव की खबरों को खारिज कर दिया। कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से कालोनी या टाउनशिप बनाए जाने के सरकार के प्रस्ताव पर विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस और प्रांतीय नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। मुफ्ती ने इसके जवाब में कहा, “हमारे पास विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से सेटेलाइट टाउनशिप बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।”

उन्होंने कहा, “हम उन्हें उनके घरों में वापसी कराना चाहते हैं और उन्हें उनके मुस्लिम पड़ोसियों के बीच इज्जत के साथ रखना चाहते हैं। गलत सूचना की वजह ऐसी यह सोच बन रही है कि कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से जगह बनाई जाएगी।”

मुफ्ती ने कहा, “कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से जगह बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।”

गुरुवार को राज्य विधानसभा के बजट सत्र का अंतिम दिन है।

IANS News

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा ने शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी.

माता ने बताया एक किस्सा

एक और लोहिया’ किताब में डॉ. सुनील जोगी ने लिखा है कि ‘होनहार बिरवान के होत चीकने पात’ और ‘पूत के पैर पालने में ही नजर आ जाते हैं’ नामक कहावतें इनके जीवन के प्रारंभ में ही चरितार्थ हो गईं. मुलायम की माता ने बताया था, ‘मुलायम उस समय बच्चे ही थे. उस समय इनके सुडौल शरीर, मनमोहक रूप और शरीर के शुभ लक्षणों को देखकर गांव में आए एक साधु ने इन्हें अपनी गोद में उठा लिया और भविष्यवाणी की कि यह बालक बड़ा होनहार है. यह आगे चलकर अपने मां-बाप का नाम रोशन करेगा.’ उनके पिता का नाम सुघरसिंह और माता का नाम मूर्ति देवी था. पिता किसान और पशु पालते थे. यही उनकी आजीविका का आधार था.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.” सपा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हम सबके आदर्श ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर शत शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ एक्स ‘ पर पोस्ट पर कहा, समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमनI

 

Continue Reading

Trending